100 से ज्यादा ASI का प्रमोशन, बने सब इंस्पेक्टर… नए स्थान पर मिली पदस्थापना
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में पुलिस विभाग में 100 से ज्यादा अफसरों को प्रमोशन का तोहफा मिला है। पीएचक्यू द्वारा जारी आदेश के तहत कुल 106 एएसआई को सब इंस्पेक्टर बनाया गया है।
पुलिस मुख्यालय द्वारा शनिवार को इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। डीजीपी डीएम अवस्थी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि 106 एएसआई को पदोन्नत कर एसआई बनाया गया है। इन्हें पदोन्नति के साथ ही नए स्थानों पर पदस्थापना भी की गई है।
आपको बता दें कि पिछले साल भी 100 से अधिक एएसआई को एसआई के रूप में प्रमोशन किया गया था। वहीं 126 आरक्षकों को प्रधान आरक्षक, 166 प्रधान आरक्षकों को एएसआई, 116 सहायक उप निरीक्षकों को सब इंस्पेक्टर और 76 उप निरीक्षकों को निरीक्षक के पद पर पदोन्नति प्रदान की गई थी।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।