बीजापुर @ खबर बस्तर। डीएफओ डीके साहू ने कहा है कि पदोन्नति अच्छे कर्तव्य निर्वहन और काम का आईना है। इसी तरह अच्छे काम कर पदोन्नति के नए सोपान तय किए जा सकते हैं।
डीएफओ यहां तेन्दूपत्ता हाॅल में बुधवार को वनपालों और उप वन परिक्षेत्र अधिकारियों के पदोन्नति अलंकरण समारोह में वनकर्मियों को संबोधित कर रहे थे। डीएफओ डीके साहू ने कहा कि हर साल सीआर भरे जाते हैं और इस तरह किसी कर्मचारी के काम की समीक्षा भी होती है। प्रमोशन के साथ जिम्मेदारी भी बढ़ती है समाज में ओहदा बढ़ता है और माली तरक्की भी होती है।
Read More : स्टॉफ नर्स, लैब टैक्नीशियन समेत इन पदों हो रही भर्ती, जल्द करें आवेदन
इस मौके पर इंद्रावती टाइगर रिजर्व के उप संचालक एनके शर्मा ने कहा कि अच्छे काम से ओहदों का सफर तय करें और वन रक्षक से परिक्षेत्र अधिकारी तक बनें। वनकर्मियों को जंगल में जाने का अधिकार मिला हुआ है और वहां काम करने का भी, जबकि सामान्य व्यक्ति को ये अधिकार नहीं होता है। अपने अधिकार का सही ढंग से निर्वहन करें, तभी अधिकार की महत्ता होगी।
इस मौके पर भोपालपटनम रेंजर पुष्पेन्द्र सिंह ने इस आयोजन के लिए डीएफओ डीके साहू का आभार मानते कहा कि ऐसा आयोजन पहली बार जिले में हो रहा है। कर्मियों ने धैर्य से काम किया और प्रमोशन पाया। उन्होंने कर्मचारियों से अपने काम को यादगार बनाने की समझाईश देते कहा कि अभी प्रमोशन जल्दी हो रहा है, पहले तो उसी पद में ही वन रक्षक रिटायर हो जाया करते थे।
यह भी पढ़ें : शराब के नशे में धुत टीचर पहुंच गया कलेक्टर के चेम्बर में… फिर कलेक्टर ने किया ये !
अलंकरण समारोह पर इंजापुरी राजेन्द्र, लोकेश रेड्डी, गंगाराम कश्यप, भूनेश्वर मण्डावी, सोनमति नाग आदि ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन एसडीओ सुनील राठौर ने किया। इस मौके पर एसडीओ नरसिंह नायडू, रेंजर कोटेश्वर राव चापड़ी, राजेश कश्यप, मनोज बघेल, जी चलमैया, आसमन ठाकुर, प्रमोद तिवारी, एमके साहू, डी गोसाई, रामायण मिश्रा आदि मौजूद थे।
इनकी हुई पदोन्नति
बीजापुर सामान्य वन मण्डल एवं इंद्रावती टाइगर रिजर्व के कर्मचारियों का अलंकरण समारोह यहां आयोजित किया गया। गंगाराम कश्यप, अनिता नाग, लक्ष्मण कोरसा, सत्यदीप प्रकाश, भुनेश्वर मण्डावी, कुंती पाटले, कंश कुमार नाग, सोनमति नाग एवं मोहन सिंह तामोे वन रक्षक से वनपाल बने। वहीं मोहन सिंह कष्यप, राजूराम धरत, मगंडूराम पोडियामी, माधवराम नाग, जयराम भारद्वाज, सदनसिंह कश्श्प, राजेन्द्र इंजापुरी नरसिंह कराटी एवं हीरासिंह मांझी वनपाल से उप वन क्षेत्रपाल के रूप में पदोन्नत हुए।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।