WTC 2025 Point Table : पुरुषों हो या महिला क्रिकेट, इन दिनों भारतीय क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन न करने का असर सभी क्रिकेट फैंस पर दिखाई दे रहा है। दरअसल एक तरफ जहां महिला क्रिकेट टीम T20 वर्ल्ड कप में अपने खराब प्रदर्शन के लिए लगातार ट्रोल की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के लिए लगातार टेस्ट मुकाबले खेले जा रहे हैं।
अन्य देशों के बीच खेले जा रहे टेस्ट मुकाबले के साथ ही भारत और न्यूजीलैंड के बीच में तीन टेस्ट मैच के सीरीज आयोजित की गई थी। हालांकि इस सीरीज में न्यूजीलैंड ने कब्जा कर लिया है और भारत को इस हार से पॉइंट्स का खासा नुकसान उठाना पड़ा है। तीन टेस्ट मैच की सीरीज में दो टेस्ट जीत कर न्यूजीलन ने सीरीज पर अपना कब्जा जमाया है।
भारत के अलावा पांच टीमें और रेस में
एक टेस्ट मैच जीतकर भारत अपनी रैंकिंग में सुधार कर सकता है। हालांकि अब सवाल यह उठ रहा है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में इस मुकाबले के बाद कई अन्य टीम है, जो फाइनल मुकाबला खेल सकती है। इसमें भारत के अलावा पांच टीमें और है। जिसके फाइनल में पहुंचने की कोशिश जारी है।
टीम इंडिया
बता दे कि अभी तक WTC के दो फाइनल हो चुके हैं। टीम इंडिया ने दोनों बार फाइनल में जगह बनाई लेकिन हर बार उसे हार का सामना करना पड़ा है। एक बार न्यूजीलैंड और एक बार ऑस्ट्रेलिया ने WTC के ख़िताब को अपने नाम किया है। वहीं भारतीय टीम ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार से उसके पॉइंट को खासा नुकसान हुआ है। अब एक बार फिर से टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने के दरवाजे खुल रहे हैं। भारतीय टीम के अलावा ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका-न्यूजीलैंड और श्रीलंका जैसी टीम भी फाइनल में पहुंच सकती है। इसके लिए समीकरण पाल पाल बदलते नजर आ रहे हैं।
भारतीय टीम की बात करें तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बिंदु टेबल में पहले पायदान पर बनी हुई है। उसके पॉइंट 62.52 प्रतिशत है। भारतीय टीम को भी न्यूजीलैंड के खिलाफ एक और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैच खेलने है। टेस्ट मैच में फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को अपने बचे हुए 6 मैचों में से चार मुकाबले जीतने होंगे। टीम इंडिया का दूसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी की जमीन पर खेलना है। ऐसे में उनके लिए सीरीज में तीन टेस्ट जीत पाना आसान नहीं होगा। भारत में पहुंचने की संभावना अब ऑस्ट्रेलिया टूर पर टिकी है। जहां भारतीय टीम को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए कम से कम 74.56 अंक हासिल करना होगा।
ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने एक बार WTC का खिताब अपने नाम किया है। वही प्वाइंट टेबल में वह अभी भी दूसरे नंबर पर बनी हुई है। उसके पॉइंट 62.50 हैं, जो पहले नंबर पर काबिज इंडिया से थोड़ा कम है। अब ऑस्ट्रेलिया के 7 मुकाबला बचे हैं। जिसमें उसे भारत और श्रीलंका के खिलाफ खेलना है। अगर ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में जगह बनानी है तो उसे अपने बाकी बचे 7 टेस्ट में से 4 जीतने होंगे। तभी उसका काम बन पाएगा। ऑस्ट्रेलिया को कम से कम 76.32 पॉइंट तक पहुंचना होगा। ऐसे में उसे साथ मुकाबले में से 4 में जीत हासिल करनी होगी।
श्रीलंका
बात करें श्रीलंका की टीम की तो इस समय वह तीसरे पायदान पर मौजूद है और उनके पॉइंट 55.56 है। श्रीलंका को अभी साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-2 टेस्ट मैच खेलने हैं। ऐसे में उसके फाइनल में पहुंचने की राह काफी कठिन है। श्रीलंका के लिए पिछले कुछ समय से उनके खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। श्रीलंका को ज्यादा से ज्यादा 69.23 पॉइंट तक पहुंचना होगा। ऐसे में उसे अपने सारे मैच जीतने होंगे।
न्यूजीलैंड
भारत के खिलाफ टेस्ट जीत का न्यूजीलैंड के हौसले बुलंद है। न्यूजीलैंड ने WTC 25 के लिए चौथे नंबर पर अपनी जगह मौजूद की और उसके पॉइंट 50 है। न्यूजीलैंड को भी चार टेस्ट मैच खेलने हैं, जो उसे भारत और इंग्लैंड में खेलना है। भारत के खिलाफ खेलते हुए फाइनल में पहुंचने के लिए मुकाबला जीतने होंगे। साथ ही दूसरे टीमों के रिजल्ट पर भी निर्भर रहना होगा। ऐसे में न्यूजीलैंड को कम से कम 64.29 पॉइंट तक पहुंचना होगा।
साउथ अफ्रीका
जबकि साउथ अफ्रीका इस समय पांचवें नंबर पर मौजूद है और उसके पॉइंट 47.62 है। अफ़्रीकी टीम को पांच टेस्ट मैच और खेलने हैं। जिनमें टीम बांग्लादेश के साथ उसका पहला मुकाबला है। श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ उसके घर पर दो टेस्ट मैच खेलने हैं। ऐसे में उसे अपने चारों मुकाबला जीतने के साथ ही अच्छा प्रदर्शन करना होगा। साथ ही साउथ अफ्रीका को ज्यादा से ज्यादा 69.4 पॉइंट तक पहुंचाने की आवश्यकता होगी।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।