पुर्तगालियों के लाए फल के दाम औंधे मुंह गिरे ! प्याज के रेट फिर बढ़े, भिण्डी की दर में हलचल नहीं
पंकज दाउद बीजापुर। पुर्तगालियों के चलते भारत में सोलहवीं सदी में पहुंचा फल टमाटर अब हर भारतीय घरों की रसोई में गहरी पैठ बना चुका है। इसके बिना तरकारी बेस्वाद-सी लगने लगती है। इस सण्डे मार्केट में टमाटर के भाव सीधे औंधे मुंह गिरकर दस रूपए किलो पर आकर टिक गए। इधर, प्याज ने फिर से अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं।
टमाटर (सोलेनम लाइकोपर्सीकम) को पुर्तगालियों ने सोलहवीं सदी में भारत लाया। अठारवीं सदी में ब्रितानी शासकों के चलते इसका व्यापारिक उत्पादन भारत में शुरू हुआ। हौले-हौले ये हर भारतीय घर की रसोइयों का हिस्सा बन गया। बताया गया है कि इन दिनों जगदलपुर मण्डी से स्थानीय साप्ताहिक हाट में टमाटर की आवक हो रही है।
पिछले सप्ताह ये 20 रूपए किलो की दर पर बिक रहा था और अब इस सण्डे मार्केट को इसके दाम दस रूपए पर आकर टिक गए। इसी तरह पेरू से निकली कंदीय फसल आलू (सोलेनम ट्यूबरोसम) भी भारतीय खानपान का एक मुख्य हिस्सा बन गया है।
Read More:
दंतेश्वरी मंदिर में मिला काले सिर वाला दुर्लभ सांप… खासियत जानकर दंग रह जाएंगे आप ǃ https://t.co/Cwu6mGJ6tz
— Khabar Bastar (@khabarbastar) January 9, 2021
पिछले सप्ताह इसका दाम तीस से चालीस रूपए किलो था, जो इस हफ्ते गिरकर बीस रूपए हो गया। प्याज पिछले सप्ताह तीस रूपए किलो की दर पर बिक रहा था और इस सप्ताह ये पचास रूपए तक आ पहंुचा। मार्केट में दो प्रकार का मटर आ रहा है।
एक मटर पचास से साठ रूपए किलो की दर पर इस सप्ताह बिका जो पिछले सप्ताह तक अस्सी रूपए किलो था। वहीं कम दानेदार और सूखे मटर की कीमत तीस से चालीस रूपए है। फूल गोभी के दाम साठ से अस्सी से गिरकर अब तीस से चालीस रूपए हो गए हैं।
Read More:
यहां एक मुर्गे पर लगा ढाई लाख तक का दांव… ताइवानी‚ आफ्रीकी और पाकिस्तानी क्राॅस ब्रीड भी उतरे मैदान में‚ तेलंगाना‚ महाराष्ट्र व सीमांध्र के शौकीनों का जमावड़ा https://t.co/xuFvW0RCrT
— Khabar Bastar (@khabarbastar) January 15, 2021
गाजर भी साठ से गिरकर चालीस रूपए किलो की दर पर आ गया। मिर्च और भिण्डी के दाम तकरीबन स्थिर से हैं। इनमें कभी कभार मामूली घट बढ़ होती रहती है।
विक्रेताओं को बस स्टैण्ड में स्थान
सीएमओ पवन कुमार मेरिया ने बताया कि मेन रोड किनारे फैंसी, कपड़े, फल और सब्जी बेचने वालों को बस स्टैण्ड के बगल में खाली स्थान पर जगह दी गई है। बाजार में भी विक्रेताओं को स्थान दिया गया है। इससे ट्रेफिक की समस्या कम होगी। इसी तरह गुपचुप ठेले वालों को महादेव तालाब के किनारे कारोबार करने कहा गया है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
खबर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए…
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।