नक्सलियों को धूल चटाने वाले इस इंस्पेक्टर को मिलेगा राष्ट्रपति वीरता पदक… बस्तर के ‘लाल’ का चौथी बार होगा वीरता पदक से सम्मान
जगदलुपर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ पुलिस में पदस्थ इंस्पेक्टर अब्दुल समीर एक बार फिर राष्ट्रपति वीरता पदक के लिए चयनित हुए हैं।
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में सीएम भूपेश बघेल उन्हें राष्ट्रपति वीरता पदक से अलंकृत कर सम्मानित करेंगे।
बता दें कि बस्तर के रहने वाले इंस्पेक्टर अब्दुल समीर नक्सल मोर्चे पर अपने साहसिक कार्य और वीरता के लिए प्रदेश भर में पहचाने जाते हैं। नक्सलियों को धूल चटाने वाले जांबाज इंस्तेक्टर को सराहनीय कार्य के लिए चौथी बार राष्ट्रपति वीरता पदक से सम्मानित किया जा रहा है।
इंस्पेक्टर अब्दुल समीर संभाग के अलग-अलग जिलों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। नक्सल मोर्चे पर तैनाती के दौरान वे कई दफे बहादुरी और साहस का परिचय दे चुके हैं।
फिलहाल वे बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में पदस्थ हैं। यहां भी वे नक्सल मोर्चे पर तैनात होकर बखूबी अपना कर्तव्य निभा रहे हैं।
कुशल नेतृत्व का दिया था परिचय
गौरतलब है कि बीजापुर-सुकमा जिले की सीमा पर पुलिस-नक्सली मुठभेड़ के दौरान अपनी जान की परवाह ना करते हुए इंस्पेक्टर अब्दुल समीर ने नक्सल संगठन के मिलिट्री बटालियन के एक पुरुष हार्डकोर नक्सली सेक्शन कमांडर को मार गिराया था।
अपने कुशल नेतृत्व में उन्होंने नक्सलियों के खिलाफ एक सफल ऑपरेशन चलाकर अपनी पूरी टीम को सुरक्षित वापस लाने में अहम भूमिका निभाई थी।
इंस्पेक्टर अब्दुल समीर की अगुवाई में जवानों ने नक्सली सेक्शन कमांडर ढेर कर उसके पास से अत्याधुनिक हथियार एसएलआर, राइफल सहित भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद करने में कामयाबी हासिल की थी। इस ऑपरेशन में फोर्स ने नक्सली कैम्प को ध्वस्त कर नक्सलियों का सामान बरामद किया था।
पहले भी मिल चुका है सम्मान
बता दें कि इंस्पेक्टर अब्दुल समीर ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए कई नक्सल ऑपरेशन को अपने नेतृत्व में सफल बनाया है। इसी वजह से उन्हें इससे पहले भी तीन बार राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जा चुका है। इस बार चौथा मौका होगा जब वे राष्ट्रपति वीरता पदक से अलंकृत होंगे।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।