रायपुर @ खबर बस्तर। दंतेवाड़ा के दिवंगत भाजपा विधायक भीमा मंडावी की हत्या एक नक्सली वारदात थी। यह हत्याकांड किसी साजिश या चूक का नतीजा नहीं था। इस बात का खुलासा भीमा मंडावी की हत्या मामले में गठित न्यायिक आयोग द्वारा जारी प्रारंभिक रिपोर्ट में हुआ है।
आयोग ने बुधवार को जारी अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट में किसी भी तरह की साजिश नहीं होने का जिक्र करते हुए यह माना की दिवंगत मंडावी की सुरक्षा में किसी तरह की कोई चूक नहीं की गई। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि भीमा मंडावी ने खुद अपनी सुरक्षा में लापरवाही बरती और उन्होंने अपने दौरे की जानकारी सुरक्षा बलों को नहीं दी थी।
बता दें कि इस मामले में न्यायिक जांच आयोग की अगली सुनवाई 12 अक्टूबर को होगी। जस्टिस सतीश के अग्निहोत्री ने जानकारी देते हुए बताया रिपोर्ट के मुताबिक नक्सल हमले में विधायक भीमा मंडावी की मौत हुई है। उन्होंने कहा अभी इस मामले की जांच चल रही है।
जस्टिस अग्निहोत्री के मुताबिक अभी कई और गवाहों के बयान दर्ज होने बाकि हैं। इस बारे में गवाहों से कई अलग अलग बिंदुओं पर जानकारी ली जाएगी। जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता है।
हालांकि, उन्होंने कहा कि अब तक की जाँच में यह बात जरूर सामने आई है कि भीमा मंडावी की हत्या एक नक्सल घटना है। इसमें किसी तरह की कोई साजिश या पुलिस की ओर से सुरक्षा में चूक में कोई बात सामने नहीं आई है।
इधर, भाजपा ने न्यायिक जांच आयोग के इस दावे पर सवाल खड़े किए हैं। भाजपा के चुनाव विधिक सेल के प्रमुख नरेश गुप्ता ने कहा कि जिस तरह नामांकन के दिन जस्टिस अग्निहोत्री ने कांग्रेस प्रवक्ता की तरह प्रेस को ब्रीफ किया है, वह निंदनीय है।
गुप्ता के मुताबिक बीजेपी तमाम कानूनी विकल्पों पर विचार कर रही है। इस आयोग को रिवोक करने के लिए पार्टी हर स्तर पर कोशिश करेगी। हम राज्यपाल को ज्ञापन देंगे और चुनाव आयोग में भी इसकी शिकायत करेंगे।
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।