लॉकडाउन का पालन कराने सड़क पर उतरीं प्रेग्नेंट DSP शिल्पा साहू, जज़्बे को सीएम ने भी सराहा
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में पदस्थ डीएसपी शिल्पा साहू की इन दिनों चारों ओर तारीफ हो रही है। वजह है उनका गर्भावस्था में लॉकडाउन का पालन कराने सड़क पर उतरना।
सड़क पर ड्यूटी में तैनात डीएसपी शिल्पा साहू की ये तस्वीर सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है। जिसमें वे लॉकडाउन के दौरान लोगों को बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने की समझाइश देती दिख रही हैं। वहीं कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने लोगों से अपील भी कर रही हैं।
Read More:
तेंदुए की खाल का बिस्तर बना सोता था शिक्षक, वन विभाग की टीम ने घर में दबिश देकर खाल किया बरामद https://t.co/Gd1GWTU1t0
— Khabar Bastar (@khabarbastar) April 16, 2021
खास बात यह है कि डीएसपी शिल्पा साहू 5 महीने की गर्भवती हैं। इसके बावजूद वे ड्यूटी से कोई समझौता नहीं कर रही हैं। कोरोना काल में बेवजह बाहर घूम रहे लोगों को सड़कों पर रोक वे समझाइश दे रही हैं कि अपने घरों पर रहें और सुरक्षित रहें।
कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच चिलचिलाती धूप में सोमवार को डीएसपी शिल्पा साहू खुद सड़क पर उतरीं और तफरीह पर निकले लोगों की क्लास लगाते हुए घर पर रहने की नसीहत दी। वहीं अपनी टीम के साथ मौजूद रहकर चालानी कार्रवाई भी की।
जज़्बे को सीएम ने भी सराहा
डीएसपी शिल्पा साहू के इस जज़्बे की तारीफ सोशल मीडिया पर खूब हो रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी शिल्पा की कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की है। वहीं राज्य के सीनियर आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने ट्विटर पर शिल्पा की तस्वीर शेयर करते इसे प्रेरणादायक कदम बताया।
तस्वीर दंतेवाड़ा DSP शिल्पा साहू की है
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) April 20, 2021
शिल्पा गर्भावस्था के दौरान भी चिलचिलाती धूप में अपनी टीम के साथ सड़कों पर मुस्तैदी से तैनात हैं और लोगों से लॉक डाउन का पालन करने की अपील कर रही हैं.#CGPolice #StayHomeStaySafe pic.twitter.com/SIsZdAvuOW
शिल्पा के पति भी डीएसपी
डीएसपी शिल्पा साहू के पति देवांश सिंह राठौर भी डीएसपी हैं। दोनों की पोस्टिंग दंतेवाड़ा में है। शिल्पा नक्सल ऑपरेशन के दौरान दंतेश्वरी फाइटर्स की महिला कमांडोज को लीड करती हैं। अभी वे 5 महीने की गर्भवती हैं फिर भी अपना कर्तव्य निभाना नहीं भूलतीं।
शिल्पा का कहना है कि कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन के दौरान लोगों का घरों में रहना बेहद जरूरी है। बहुत जरूरी काम हो तभी घर से बाहर निकलें। जो लोग बेवजह सड़कों पर घूम रहे हैं वो अपने साथ ही दूसरों, खास कर अपने घर वालों को भी खतरे में डालते हैं।
Read More:
लॉकडाउन में जमाखोरी व कालाबाजारी करने वालों की खैर नहीं… प्रशासन ने जारी किए अफसरों के नंबर, गड़बड़ी दिखे तो करें शिकायत! https://t.co/c8dufEtRa2
— Khabar Bastar (@khabarbastar) April 17, 2021
डीएसपी शिल्पा साहू के मुताबिक‚ मास्क पहनने, सैनिटाइजर्स का इस्तेमाल करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने जैसी ज़रूरी बातों को भी हर वक्त ध्यान रखना चाहिए। ताकि कोरोना के संक्रमण पर रोक लग सके।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।