‘मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान’ के बीच पोटाकेबिन के छात्र की मलेरिया से हुई मौत…परिजनों ने अधीक्षक पर लगाया ये आरोप!
बीजापुर @ खबर बस्तर। बस्तर संभाग में शासन द्वारा चलाए जा रहे ‘मलेरिया मुक्त अभियान’ के बीच बीजापुर जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां मलेरिया से पीड़ित एक आदिवासी छात्र की मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि मृत छात्र तोयनार पोटाकेबिन में रहकर पढ़ाई कर रहा था। इसी बीच मलेरिया की चपेट में आकर उसने दम तोड़ दिया। छात्र की मौत के बाद परिजनों ने पोटाकेबिन अधीक्षक पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।
Read More: स्वास्थ्य विभाग में 81 पदों पर हो रही भर्ती, जानिए कैसें करें आवेदन
जानकारी के मुताबिक पापनपाल का रहने वाला छात्र प्रमोद कुड़ियम तोयनार पोटाकेबिन में 6वीं कक्षा में अध्ययनरत था। वह कुछ दिनों से बीमार चल रहा था। बुखार से पीड़ित छात्र की रक्त की जांच करने पर उसे मलेरिया पॉजिटिव पाया गया।
Read More : CGPSC ने सहायक अभियंता के 89 पदों पर निकाली वैकेंसी… जानिए कैसे करें आवेदन
परिजनों का आरोप है कि छात्र को मलेरिया होने के बावजूद अधीक्षक ने उसका अस्पताल में इलाज करने के बजाय घर भेज दिया। इसी लापरवाही में छात्र की तबीयत बिगड़ती चली गई और उसकी मौत हो गई।
बता दें कि बस्तर संभाग को मलेरिया मुक्त बनाने के लिए 15 जनवरी से 14 फरवरी तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत संभाग के सभी सातों जिलों में रहने वाले लोगों के खून की जांच की जा रही है। इस अभियान के लिए स्वास्थ्य विभाग की 1720 टीमों का गठन किया गया है, जो घरों, आश्रम छात्रावास, पैरामीलेट्री कैम्प आदि में जाकर सर्वे कर रही है।
Read More : Google पर भूलकर भी सर्च ना करें ये 10 चीजें, वरना पड़ सकते हैं मुश्किल में!
खास बात यह है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दो दिवसीय बस्तर प्रवास पर आ रहे हैं। शनिवार को सीएम दंतेवाड़ा में मां दंतेश्वरी के दर्शन कर पुलिस लाइन में आयोजित ‘मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान’ कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री के दौरे से ठीक पहले मलेरिया पीड़ित छात्र की मौत ने मलेरिया के रोकथाम की सरकारी कवायद की पोल खोल दी है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।