पंकज दाऊद @ बीजापुर। यहां से 15 किमी दूर नैमेड में संचालित बालिका आवासीय विद्यालय की 14 साल की एक छात्रा दो माह की गर्भवती पाई गई। इस मामले में कुकृत्य करने वाले आरोपी युवक राजेश पोडियाम (२५) की तलाश पुलिस ने तेज कर दी है।
नैमेड के टीआई संजीव बैरागी ने बताया कि कुछ दिन पहले छात्रा उल्टी कर रही थी, तब पोटा केबिन की अधीक्षिका की नजर उस पर पड़ी। तब छात्रा ने अधीक्षिका को आपबीती बताई।
यह भी पढ़ें : पेड़ पर लटकी मिली आरक्षक की लाश, 15 दिन से ड्यूटी से नदारद था जवान
टीआई के मुताबिक़ छात्रा गर्मी की छुट्टियों में गांव गई थी, तब वहां उसके ही रिश्तेदार राजेश पोड़ीयाम ने 28 मई को उसके साथ कुकृत्य किया। पोटा कैबिन की अधीक्षिका के साथ आकर बालिका ने नैमेड थाने में रिपोर्ट बुधवार को लिखवाई।
बताया गया है कि पुलिस मुसालूर गांव के निवासी आरोपी को पकड़ने गई थी, लेकिन वह घर पर नहीं मिला। उसके खिलाफ भादवि की दफा 376 एवं पॉक्सो एक्ट के तहत मामला कायम किया गया है। पुलिस आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।