Post Office Schemes: आज के समय में हर कोई अपनी मेहनत की कमाई में से बचत कर कहीं ना कहीं निवेश कर रहे हैं। आपमें से कुछ लोग बैंक में एफडी करवाते होगे तो कुछ लोग स्टॉक मार्केट में निवेश करते होंगे।
बैंक में एफडी करवाने पर आपकी राशि पर काफी कम ब्याज मिलता हैं। वही दूसरी तरफ स्टॉक मार्केट में निवेश करना रिस्क होता है।
लेकिन आज हम आपके लिए के शानदार स्कीम लेकर आये हैं, जिसमे आप निवेश करके अच्छा ख़ासा रिटर्न ले सकते हैं और इसमें रिस्क भी जीरो होगा।
अगर आप भी कही ना कही निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो आज की खबर पूरी पढ़ें।
पोस्ट ऑफिस स्कीम में करें निवेश
इन दिनों पोस्ट ऑफिस के द्वारा शानदार स्कीम चलाई जा रही है, जिसे मंथली इनकम स्कीम यानी की MIS के नाम से जाना जाता है। अगर आप पोस्ट ऑफिस में निवेश करते हैं तो इसमें जीरो रिस्क है और यह भरोसेमंद भी माना जाता है।
1 मार्च 2024 से MIS स्कीम में ब्याजदर 7.4 फीसदी सालाना के लागू कर दिए गए हैं। यानी की देखा जाये तो यह काफी अच्छा रिटर्न हो सकता है।
बेटी के नाम खुलवा ले यह खाता, 21 साल की उम्र तक बन जायेगी 70 लाख की मालकिन
क्या है MIS स्कीम
MIS मंथली इनकम स्कीम पोस्ट ऑफिस की ही एक स्कीम हैं जिसमे आपको अपनी राशि 5 साल तक के लिए डिपोजिट करनी होती है। इस स्कीम में अगर आप सिंगल खाता खुलवाते है तो आपको 5 साल के लिए 9 लाख की डिपोजिट करवानी होगी।
लेकिन अगर आप जॉइंट अकाउंट खुलवाते है तो आपको 5 साल के लिए 15 लाख जमा करवाने होगे। आपकी जमा राशि पर आपको मंथली ब्याज मिलता है, जो आपके सेविंग अकाउंट में हर महीने जमा कर दिया जाता है।
MIS स्कीम में मिलेगा ऐसे ब्याज
मान लीजिए कि आप MIS स्कीम में 9 लाख 5 साल के लिए जमा करवाते हैं तो आपको इस पर सालाना 7.4 फीसदी ब्याज मिलता है। यानी की आपको महीने का 5550 रूपये और साल का 66,600 रूपये ब्याज मिलता है।
इस तरह अगर देखा जाए तो 5 साल पूरे होने तक आपको 3.33 लाख रूपये ब्याज मिल जाता है। 5 साल पूरे होने के बाद अगर आप चाहें तो अपने पैसे ब्याज समेत वापस ले सकते हैं। अगर आप इसे आगे जारी रखना चाहते है तो आप 5-5 साल के लिए आगे भी कर सकते हैं।
1 हजार रूपये से खुलवा सकते हैं खाता
अगर आपको MIS में खाता खुलवाना है तो आपको खाता खुलवाने के लिए 1000 रूपये देने होंगे। साथ साथ आपका पहचान पत्र, एड्रेस प्रूफ, आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज़ फोटो आदि भी देने होगे। इन सभी दस्तावेज के साथ आपका खाता खुल जाता है।
अगर आप सिंगल से जॉइंट खाते में कन्वर्ट करना चाहते है तो यह सुविधा भी आपको पोस्ट ऑफिस के द्वारा दी जाती है। स्कीम से जुड़ी जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में संपर्क कर सकते हैं।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।