दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। उपचुनाव के मतदान को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी हो गई है। जिले के 273 मतदान केन्द्रों में सोमवार की सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक वोटिंग होगी। रविवार को सभी मतदानकर्मी पोलिंग बूथों की ओर रवाना हुए।
Read More : तबादले के बाद से इंद्रावती टाइगर रिजर्व के उप संचालक गायब..? नए डिप्टी डायरेक्टर ने एकतरफा लिया प्रभार
उपचुनाव के दौरान नक्सल हिंसा की आशंका को देखते हुए सभी मतदान दलों को कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना किया गया। रवानगी से पहले मतदानकर्मियों ने बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के मंदिर में माता के दर्शन कर सकुशल वापसी की कामना की।
रविवार की शाम तक सभी 273 केंद्रों के लिए मतदान दलों की रवानगी हो चुकी थी। डाईट परिसर स्थित स्ट्रांग रूम से मतदान कर्मियों को चुनाव सामग्री का वितरण किया गया। तगड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच मतदानकर्मी अपने-अपने मतदान केन्द्रों की ओर रवाना हुए।
यह भी पढ़ें : शराब के नशे में धुत टीचर पहुंच गया कलेक्टर के चेम्बर में… फिर कलेक्टर ने किया ये !
दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र सर्वाधिक नक्सल प्रभावित इलाका माना जाता है। इसलिए शांतिपूर्ण उपचुनाव संपन्न कराना यहां चुनाव आयोग के लिए एक चुनौति बनी हुई है। बीते दिनों चुनाव प्रचार के दौरान ही नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की हत्या कर अपना इरादा जाहिर कर दिया था।
10 हजार से ज्यादा जवानों की तैनाती
दक्षिण बस्तर में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराना चुनाव आयोग के लिए भी बड़ी चुनौती है। चुनाव आयोग के निर्देश पर यहां सुरक्षा बलों की 57 अतिरिक्त कंपनियां भेजी गई है। सीआरपीएफ, जिला पुलिस बल, एसटीएफ, सीएएफ को मिलाकर 10 हजार से अधिक जवान चुनाव के दौरान अलग अलग केंद्रों में तैनात रहेंगे।
बता दें कि दंतेवाड़ा विस क्षेत्र क्रमांक 88 में कुल 273 मतदान हैं। इनमें से 157 संवेदनशील मतदान केंद्र है। वहीं 28 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों को सुरक्षा के लिहाज से नजदीकी केंद्रों में शिफ्ट किया गया है। कुल 1 लाख 88 हजार 378 मतदाता सोमवार को अपना नया विधायक चुनेंगे।
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।