आमजनों से मारपीट करने पर पुलिसवाले होंगे सस्पेंड, FIR भी होगा दर्ज… रायपुर की घटना से DGP हुए सख्त, सभी IG और SP को पत्र जारी कर दिए निर्देश
रायपुर @ खबर बस्तर। राजधानी रायपुर में सड़क से गुजर रहे राहगीरों से उरला टीआई द्वारा की गई मारपीट के मामले में पुलिस व सरकार की किरकिरी हुई है। इस मामले को लेकर डीजीपी डीएम अवस्थी ने सख्त रूख अपनाते हुए आईजी और सभी जिलों के एसपी को पत्र जारी कर पुलिसकर्मियों पर लगाम रखने की नसीहत दी है।
डीजीपी ने पत्र में साफ तौर पर कहा है कि अगर पुलिस विभाग का कोई भी कर्मचारी या अधिकारी किसी आमजन से दुर्व्यवहार करता है या मारपीट करता है तो ऐसे कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया जाएगा। वहीं संबंधित के खिलाफ आपराधिक मामला भी दर्ज होगा।
डीजीपी अवस्थी ने अपने पत्र में इस बात का भी जिक्र किया है कि पहले भी इस बात का निर्देश पुलिसकर्मियों को दिया गया था कि वो आम जनता के साथ सम्मान व सहानुभूतिपूर्वक व्यवहार करें, लेकिन हाल में कुछ घटनाएं देखी गई है, जिसमें पुलिसकर्मी आम लोगों के साथ दुर्व्यवहार करते व मारपीट करते देखे गये हैं। इससे पुलिस की छवि खराब हुई है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के व्हॉट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए….
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।