लॉकडाउन का पालन कराने पुलिस ने दिखाई सख्ती, एक दुकान को किया सील… बिना मास्क व बेफिजूल घूमने वालों पर हुई चालानी कार्रवाई
मो इरशाद खान @ भोपालपटनम। कोरोना संक्रमण के दौर में भोपालपटनम पुलिस द्वारा लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस ने नगर में 13 लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की और 188 के तहत एक दुकानदार पर कार्रवाई की।
बीजापुर कलेक्टर रितेश अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप के निर्देश पर एसडीओपी अभिषेक सिंह थाना प्रभारी वीरेंद्र चंद्रा और तहसीलदार शिवनाथ बघेल सड़क पर लोगों को समझाई देते नजर आए। इस दौरान बिना मास्क पहने, बेफुज़ूल घूमने और तीन सवारी करने वालों पर चालानी कार्यवाही की गई।
Read More:
छत्तीसगढ़ में आज फिर मिले 32 पॉजिटिव मरीज, इस जिले से सामने आए आधे मामले…राजधानी में भी बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ https://t.co/DTb5JhvETy
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 31, 2020
इस दौरान कई लोगों को उठक बैठक करा कर कोरोना संक्रमण को लेकर लापरवाही न बरतने की सलाह दी गई। टीआई वीरेंद्र चंद्रा ने बताया कि कोविड 19 को गम्भीरता से लेते हुए शासन के निर्देश पर इस तरह की कार्यवाही की जा रही है।
दुकानदारों से भी आग्रह किया कि अपनी दुकान को सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक ही खोलें, अपनी दुकानों में भीड़ न जमा होने दें और सोशल डिस्टेंस का पालन करें। बगैर मास्क लगाकर दुकान में ना बैठे एवं दुकानों में सैनिटाइजर ओर हाथ धोने के लिए पानी की व्यवस्था भी रखें।
Read More:
छत्तीसगढ़ में अंतर्राज्यीय व अंतर जिला आवागमन के लिए ई-पास रहेगा जरूरी, सरकार ने जारी किया दिशा निर्देश https://t.co/2c171EXntR
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 31, 2020
टीआई के मुताबिक अगर नियमों का उलंघन किया गया तो धारा 188 के तहत कार्यवाही की जायेगी। वही भोपालपटनम में श्रीराम होलसेल दुकान पर 188 के तहत कार्यवाही की गई। इस दौरान नगर पंचायत के कर्मचारी भी मौजूद थे। बता दें कि नगरपंचायत द्वारा लॉकडाउन को लेकर माइक लगाकर मुनादी की जा रही है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के व्हॉट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।