दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। माओवादियों के शहीदी सप्ताह के पहले ही दिन दक्षिण बस्तर के दंतेवाड़ा जिले में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुई है। कटेकल्याण थाना क्षेत्र के मारजुम के जंगलों में बड़ी संख्या में नक्सली जमावड़े की सूचना पर डीआरजी की टीम रवाना की गई थी, जिसने नक्सली कैम्प में धावा बोलकर माओवादियों को खदेड़ दिया।
बताया जा रहा है कि तेज बारिश के बीच दोनों ओर से करीब पौन घंटे तक रूक-रूक कर फायरिंग होती रही। जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगलों की आड़ लेकर भाग खड़े हुए।
एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने घटना की पुष्टि करते ‘खबर बस्तर’ को बताया कि मारजुम के जंगलों में नक्सलियों के एकत्रित होने की सूचना ग्रामीणों से मिली थी। इस इलाके में शहीदी सप्ताह मनाने बड़ी संख्या में नक्सली जमा हुए थे। इस सूचना के आधार पर शनिवार की शाम डीआरजी की टुकड़ी सर्चिंग पर निकली थी।
इसी बीच रविवार की सुबह मारजुम के घने जंगलों में कैम्प में मौजूद नक्सलियों ने जवानों पर फयरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी मोर्चा संभाला और नक्सलियों का मुंहतोड़ जवाब दिया। जवानों द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में माओवादी टिक नहीं सके और वे कैम्प छोडत्र भागने को मजबूर हो गए।
एसपी डॉ पल्लव ने इस मुठभेड़ में 4-5 माओवादियों के मारे जाने की संभावना जताई है। उन्होंने बताया कि फायरिंग में कुछ नक्सलियों के मारे जाने अथवा घायल होने की सूचना ग्रामीणों द्वारा दी गई है। हालांकि, बारिश के कारण फोर्स को किसी नक्सली का शव या हथियार आदि नहीं मिला है।
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक मुठभेड़ अभी खत्म हो गई है और सुरक्षा बल के जवान सुरक्षित वापस लौट रहे हैं। बता दें कि आज से नक्सलियों का शहीदी सप्ताह शुरू हो गया है। नक्सलियों ने बस्तर के कई इलाकों में पर्चे फेंककर 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाने का ऐलान किया है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।