शराब पीकर गाड़ी चलाना पड़ा भारी, पुलिस ने जब्त किए 3 बाइक… यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 13 लोगों पर हुई कार्रवाई
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में यातायात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 बाइक को जब्त की है। शराब पीकर वाहन चलाने वाले बाइक सवार लोगों के खिलाफ उक्त कार्रवाई की गई है।
बता दें कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ यातायात पुलिस दंतेवाड़ा द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में ट्रैफिक पुलिस की टीम ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 13 लोगों के विरूद्ध एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
सोमवार को यातायात डीएसपी कृष्ण कुमार चन्द्राकर के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने हारम पारा चौक गीदम के पास प्वाइंट लगाकर सड़क पर आने-जाने वालों को रोककर दस्तावेजों की चेकिंग की।
इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले 3 दोपहिया वाहन चालकों (जिनमें से एक नाबालिक शामिल था) के वाहन जब्त किए, जिसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।
यातायात पुलिस ने 13 अन्य वाहन चालकों के खिलाफ एमवी एक्ट की विभिन्न धाराओं जैसे बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाना, दो पहिया वाहन में 3 सवारी चलना, यातायात नियमों का उल्लंघन करना, मध्यम वाहनों में प्रदूषण कंट्रोल प्रमाण न होना आदि के तहत कार्यवाही किया गया।
साढ़े 7 हजार का जुर्माना वसूला
यातायात पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई में कुल 7500 रुपए का जुर्माना वसूला गया। वहीं आने जाने वाले वाहनों को रोककर वाहन चालकों को नियंत्रित गति से वाहन चलाने एवं यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने हिदायत दिया गया।
इस कार्यवाही के दौरान यातायात प्रभारी सहायक उप निरीक्षक केके नागवंशी एवं यातायात पुलिस दंतेवाड़ा के अन्य स्टाफ मौके पर उपस्थित रहे।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।