गांजा तस्करी करते ARMY का पूर्व जवान पकड़ाया… दो साथी भी गिरफ्तार, ओड़िशा से CG के रास्ते UP ले जा रहे थे गांजा
कांकेर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में पुलिस की टीम ने अंतरराज्यीय गांजा तस्करी का भांडाफोड़ करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी कार में गांजा लेकर यूपी जा रहे थे।
पुलिस ने इनके पास से 22 लाख का गांजा बरामद किया है। पकड़े गए आरोपियों में सेना का एक पूर्व जवान भी शामिल है। पुलिस गांजा और कार को जब्त कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
कांकेर की कोतवाली पुलिस और साइबर सेल की टीम ने शहर के दुधावा चौक से एक्सव्यूवी कार में गांजा लेकर जा रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 2 किवंटल 21 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है, जिसकी कीमत 22 लाख रूपए आंकी गई है।
बताया जा रहा है कि कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ओडिशा से एक कार में गांजा लेकर कुछ युवक जा रहे हैं। इस इनपुट के आधार पर कांतवाली थाना प्रभारी शरद दुबे के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने दुधावा चौक में चेक पोस्ट लगाया और वाहनों को रोककर तलाशी लेनी शुरू की।
चेकिंग के दौरान पुलिस जवानों ने एक संदिग्ध कार के नजदीक आते ही रोककर उसकी तलाशी ली तो कार में गांजा में बंडल देखकर पुलिस भी चौंक गई।
पुलिस ने कार में सवार तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
आरोपियों में आर्मी का पूर्व जवान सचिन कुमार अपने दो अन्य साथियों उपेंद्र सिंह और गजेंद्र सिंह के साथ ओड़िशा से गांजा लेकर जा रहा था। इसी दौरान तीनों आरोपी कांकेर पुलिस की गिरफ्त में आ गए। तीनों ही आरोपी उत्तर प्रदेश के निवासी हैं।
फर्जी नम्बर प्लेट भी जब्त
पुलिस ने आरोपियों की कार से फ़र्ज़ी नम्बर प्लेट भी बरामद किया है। आरोपियों ने पुलिस को चकमा देने के लिए आरोपियों ने छतीसगढ़ और मध्य प्रदेश के फ़र्ज़ी नम्बर प्लेट भी बना रखे थे, लेकिन वे अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।