बस_आगजनी व #जवानों पर #फायरिंग करने वाले #दो इनामी #नक्सली_गिरफ्तार, #छिंदनार साप्ताहिक #बाजार से #पुलिस ने #धर_दबोचा
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। नक्सल ऑपरेशन के तहत दंतेवाड़ा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। सोमवार को डीआरजी दंतेवाड़ा और थाना गीदम की ज्वाइंट टीम ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों माओवादियों पर एक-एक लाख का इनाम घोषित है।
जानकारी के मुताबिक गीदम ब्लाक के छिन्दनार बाजार में माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर पुलिस की संयुक्त पार्टी सर्चिंग पर रवाना की गई थी। गश्त के छिन्दनार बाजार से दो संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगे, जिन्हें जवानों द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया गया।
Read More : स्टॉफ नर्स, लैब टैक्नीशियन समेत इन पदों हो रही भर्ती, जल्द करें आवेदन
इनसे पूछताछ करने पर इन्होंने अपना नाम (1) फुुलधर तामो पिता लच्छु तामो निवासी पल्लेवाया जिला बीजापुर (जनमिलिशिया कमाण्डर) और (2) मंगल इस्ता पिता कोहला इस्ता निवासी पल्लेवाया थाना बांगापाल जिला बीजापुर (जनताना सरकार अध्यक्ष) बताया। दोनों ने माओवादी संगठन के लिए काम करने के अलावा विभिन्न नक्सली वारदातों में संलिप्तता की बात भी कबूली है।
पुलिस के मुताबिक माओवादी फुलधर तामो वर्ष 2004 में माओवादी संगठन में सीएनएम डिप्टी कमाण्डर के रूप में भर्ती होकर सक्रिय रहा है। मई 2007 को वह माओवादियों के लिए गीदम समान खरीदने आया हुआ था। इसी दौरान उसे गीदम पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
Read More : महिला एवं बाल विकास विभाग में निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
नक्सली फुलधर तामो वर्ष 2015 तक जेल में रहा। यहां से छूटने के बाद उसे 2017 में इन्द्रावती एरिया कमेटी सदस्य रामदास व संगनू के द्वारा जनमिलिशिया कमाण्डर बनाया गया।
माओवादी मंगल इस्ता वर्ष 2006-2007 में डीएकेेएएमएस सदस्य के रूप में माओवादी संगठन में भर्ती हुआ। साल 2010 में इन्द्रावती एरिया कमेटी कमेटी सचिव सपनक्का द्वारा इसे डीएकेेएएमएस अध्यक्ष बनाया गया। वहीं मई 2010 में पल्लेवाया जनताना सरकार अध्यक्ष फगनु मड़काम की गिरफ्तारी के बाद इसे पल्लेवाया जनताना सरकार अध्यक्ष बनाया गया।
इन वारदातों में रहे शामिल…
- गिरफ्तार नक्सली फुलधर तामो 16.01.2019 को कासोली-छिन्दनार मार्ग पर यात्री बस को रोककर आग लगाने एवं लूटपाट करने की घटना में शामिल था। इसी दिन गुमलनार-मुस्तलनार के बीच जंगल में पुलिस पार्टी के ऊपर फायरिंग करने की घटना में भी वह शामिल था।
- नक्सली मंगल इस्ता 30.01.2017 को ग्राम गुटोली-कासोली के बीच जंगल में गश्त पर निकली पुलिस पार्टी को जान से मारने व हथियार लूटने की नीयत से फायरिंग करने की घटना में शामिल था। दोनों ही नक्सली मीटिंग में ग्रामीणों को एकत्रित करने, भोजन की व्यवस्था करने, रोड़ खोदने, पुलिस की रेकी करने, स्पाईक लगाने जैसे कार्यों को अंजाम देते थे।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।