प्रधान पाठक गिरफ्तार… छात्रा से गंदी हरकत करने वाले हेड मास्टर को पुलिस ने किया अरेस्ट, निलंबन की हो चुकी है कार्रवाई
कोण्डागांव @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के कोण्डागांव जिले में पदस्थ एक प्रधान पाठक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। स्कूली छात्रा से गंदी हरकत करने वाले हेड मास्टर को पहले ही सस्पेंड किया जा चुका है।
यह पूरा घटनाक्रम कोण्डागांव जिले के मर्दापाल थाना क्षेत्र का है। ग्राम रानापाल के शासकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यायल में प्रधान पाठक के पद पर पदस्थ हन्नुराम बघेल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
Read More :-
प्रधान अध्यापक सस्पेंड : छात्राओं से छेड़छाड़ का मामला, शिकायत के बाद हुई निलंबन की कार्रवाई
— Khabar Bastar (@khabarbastar) November 29, 2022
प्रधान पाठक पर आरोप हैं कि उसने स्कूल में पढ़ने वाली एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ की थी। पीड़ित छात्रा ने परिजनों को बताया कि हेड मास्टर हन्नु राम बघेल ने क्लास रूम के बाहर उसे बुलाया।
फिर इधर उधर की बात करते हुए छात्रा के शरीर को गलत तरीके से छूने लगा। छात्रा के मना करने पर भी वह नहीं रूका और गंदी हरकत करता रहा।
घबरा गई थी छात्रा
प्रधान पाठक की इस हरकत को देख छात्रा घबरा कर वहां से भाग गई और घर जाकर अपनी आपबीती परिजनों को सुनाई। इसके बाद पीड़ित छात्रा के परिजनों ने कोंडागांव BEO को लिखित में आवेदन दिया।
उधर, घटना के बाद 28 नवंबर को बीईओ ने परिजनों के साथ मर्दापाल थाने जाकर मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई। वहीं घटना की शिकायत कोंडागांव एसपी से भी की गई।
कोंडागांव SP दिव्यांग पटेल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी हेड मास्टर को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। हेड मास्टर को पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार किया।
निलंबन की हुई कार्रवाई
इस मामले की विभागीय जांच भी की गई। जिसमें तथ्य सही पाए गए। मामले की जांच रिपोर्ट के आधार पर एक दिन पहले ही संयुक्त संचालक ने दोषी प्रधान पाठक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।