कोरोना संक्रमित नक्सली को पुलिस ने किया गिरफ्तार….नक्सलियों के कम्युनिकेशन टीम का चीफ पकड़ा गया, अस्पताल लाते वक्त हुई गिरफ्तारी!
के. शंकर @ सुकमा। कोरोना संक्रमण की मार नक्सली भी झेल रहे हैं। कई नक्सली लीडर इन दिनों कोरोना महामारी से पीड़ित हैं। छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे तेलंगाना में पुलिस ने एक इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है।
कोरोना पॉजिटिव नक्सली इलाज के लिए अस्पताल लाया जा रहा था इसी दौरान पुलिस ने उसे धर दबोचा। उसके साथ उसके ड्राइवर को भी पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस नक्सली से पूछताछ कर रही है।
Read More:
एनकाउंटर में 2 नक्सली ढेर… बस्तर में लगातार दूसरे दिन मुठभेड़, DRG जवानों ने दो नक्सलियों को मार गिराया https://t.co/anwy6fJYC6
— Khabar Bastar (@khabarbastar) June 1, 2021
जानकारी के मुताबिक, तेलंगाना के वारंगल पुलिस ने बुधवार को नक्सलियों के कम्युनिकेशन टीम के चीफ़ को गिरफ़्तार किया है। पुलिस के हत्थे चढ़े नक्सली का नाम सोभराय उर्फ गड्डाम मधुकर उर्फ मोहन उर्फ सुरेश बताया जा रहा है।
पकड़ा गया नक्सली दक्षिण सब ज़ोनल ब्यूरो के कम्युनिकेशन टीम का मुखिया बताया जा रहा है। नक्सली नेता को तेलंगाना के वारंगल ज़िले में वाहन तलाशी अभियान के दौरान गिरफ्तार किया गया। तेलंगाना के आदिलाबाद जिले का निवासी नक्सली सोभराय कई सालों तक दण्डकारण्य इलाके में सक्रिय रहा।
[su_box title=“कोरोना से नक्सली कमांडर की मौत”] आपको बता दें कि कोत्तागुड़म जिले में हाल ही में 3 नक्सलियों को पकड़ा था। जिनमें से एक कोरोना संक्रमित पाया गया। इनकी गिरफ्तारी उस वक्त हुई जब वे कोरोना पॉजिटिव नक्सली कमांडर को अस्पताल में भर्ती कर लौट रहे थे। [/su_box]
Read More:
नक्सली कमांडर आयतु की कोरोना से मौत, अस्पताल में भर्ती कर लौट रहे 3 माओवादी गिरफ्तार https://t.co/gwUvQZUSSs
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 27, 2021
कोत्तागुड़म एसपी सुनील दत्त ने पहले ही सोभराय उर्फ गड्डाम मधुकर के कोरोना संक्रमित होने दावा का किया था। उन्होंने खबर बस्तर को बताया कि नक्सलियों के कई बड़े नेताओं की कोरोना संक्रमित होने और इससे गंभीर हालत होने की जानकारी मिली है।
[su_posts template=”templates/list-loop.php” posts_per_page=”3″ tax_term=”536″ offset=”2″ order=”desc”]
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।