8 नक्सली गिरफ्तार : ओरछा में उत्पात मचाने वाले नक्सलियों को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा, अमित शाह के दौरे से पहले बड़ी कार्रवाई
मो. इमरान खान @ नारायणपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे से ठीक पहले सुरक्षा बलों ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। नारायणपुर जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।
सर्चिंग पर निकली पुलिस पार्टी ने ओरछा थाना क्षेत्र से इन माओवादियों को गिरफ्तार किया है। नारायणपुर एसपी पुष्कर शर्मा ने पुष्टि की है।
जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ पुलिस बल और डीआरजी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 8 नक्सलियों को धर दबोचा। पकड़े गए नक्सलियों के पास से बैनर, पाम्पलेट बिजली वायर, बैटरी समेत अन्य सामग्री बरामद की गई है।
Read More :-
बारिश अलर्ट : आज जरा संभल कर रहें, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी… इन जिलों के लिए अलर्ट जारीhttps://t.co/ektuJbIlIl
— Khabar Bastar (@khabarbastar) March 23, 2023
बताया जा रहा है कि जवानों को देखकर नक्सली भाग रहे थे। डीआरजी की टीम ने इन्हें घेराबंदी कर दबोचा। पकड़े गए नक्सली माड़ डिवीजन के नेलनार एरिया कमेटी के सदस्य है।
एसपी ने बताया कि पुलिस के हत्थे चढ़े 8 नक्सलियों में से 5 माओवादी फरवरी में बटुक गांव में हुई नक्सली वारदात में शामिल थे। इस घटना में एक जवान की शहादत हुई थी।
बता दें कि शुक्रवार 24 मार्च को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। वे दो दिवसीय बस्तर दौरे पर आ रहे हैं। शाह बस्तर में रात्रि विश्राम भी करेंगे।
Read More :-
2 महिला कमाण्डो सहित 20 पुलिसकर्मियों का प्रमोशन, SP ने स्टार लगाकर किया सम्मानितhttps://t.co/HVjw9crUPY
— Khabar Bastar (@khabarbastar) March 15, 2023
तय कार्यक्रम के मुताबिक, शुक्रवार 24 मार्च की शाम बीएसएफ के विशेष विमान से गृहमंत्री जगदलपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे।
इसके बाद करणपुर में सीआरपीएफ 201 कोबरा बटालियन कैंप जाएंगे। वहां वे सीआरपीएफ जवानों और अफसरों से मुलाकात करेंगे।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।