गीदम में बलवा मामले में कार्रवाई : मारपीट करने वाले दोनों पक्षों के 10 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। जिले की व्यावसायिक नगरी गीदम में बलवा करने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। गीदम पुलिस ने मारपीट मामले में दोनों पक्षों के 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक, दिनांक 10.12.2022 की देर रात गीदम शहर में किसी बात को लेकर दो पक्षों में धक्का-मुक्की हो गई। इस मामले को किसी तरह शांत कराया गया लेकिन कुछ देर बाद दोनों पक्ष आपस में फिर भिड़ गए और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई।
इस घटना की सूचना मिलते ही गीदम थाना प्रभारी ने तुरंत मौके पर पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी रवाना की लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही दोनों पक्ष के आरोपीगण भाग निकले।
देर रात दोनों पक्षों के विरूद्ध थाना गीदम में क्रमश: अपराध कमांक 167 / 2022 धारा 294,323,506,34 भा.द.वि. एवं अपराध कमांक 168 / 2022 धारा 147,294 , 323 , 506 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मामले की पड़ताल के बाद रविवार को दोनों पक्षों के कुल 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर गीदम पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
दोनों पक्षों के विरूद्ध शहर का माहौल खराब कर पुनः लड़ाई-झगड़ा कर शांति भंग करने की संभावना पर धारा 151 द०प्र०सं० के तहत् गिरफ्तार कर सभी आरोपियों को कार्यपालिक दण्डाधिकारी के न्यायालय में पेश किया गया है।
इन लोगों की हुई गिरफ्तारी
गीदम पुलिस ने प्रथम पक्ष के भावेश कौशल पिता सुशील कौशल, हितेश कौशल पिता सुशील कौशल, सुशील कौशल पिता शम्भूदयाल कौशल, सुभाष कौशल पिता स्व . शम्भूदयाल कौशल सभी निवासी वार्ड क्रमांक -05 गीदम एवं द्वितीय पक्ष के जितेन्द्र उर्फ जीतू भोई पिता उमेश, अंकित कश्यप पिता माताराम कश्यम, नुपूर ठाकुर पिता सुरेश ठाकुर, मयंक ठाकुर पिता सुरेश ठाकुर, मोन्टू उर्फ सुरेन्द्र कश्यप पिता धीरसाय कश्यप, कमलेश ठाकुर पिता सुरेश ठाकुर सभी निवासी नयापारा गीदम को गिरफ्तार किया है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।