बस्तर में बोले PM मोदी- ”BJP की सरकार बनते ही PSC घोटाले की होगी जांच, गुनाहगार जाएंगे जेल”
जगदलपुर @ खबर बस्तर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में भाजपा की परिवर्तन महासंकल्प रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा।
पीएम ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस ने भ्रष्टाचार और अपराध को बढ़ावा दिया है। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनते ही पीएससी घोटाले की जांच की जाएगी और गुनाहगारों को सजा मिलेगी।
मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने भ्रष्टाचार और अपराध को बढ़ावा दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने ट्रांसफर पोस्टिंग में भ्रष्टाचार किया है और पीएससी परीक्षा में भी अनियमितताएं हुई हैं।
एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगर भाजपा सत्ता में आती है, तो वह इन घोटालों की जांच कराएगी और दोषियों को सजा दिलाएगी। पीएम मोदी ने कहा कि गुनाहगार चाहे कितना भी ताकतवर क्यों न हो, उसे सजा मिलेगी।
लाल बाग मैदान में जनसभा में प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियों को भी गिनाया। मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार ने आदिवासियों के कल्याण के लिए कई योजनाएं लागू की हैं।
पीएम ने कहा कि भाजपा सरकार ने वनोपज को एमएसपी के दायरे में लाया है और तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए बेहतर सुविधाएं प्रदान की हैं। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा सत्ता में आती है, तो वह आदिवासियों के कल्याण के लिए और भी अधिक काम करेगी।
मोदी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ के धान किसानों को धोखा दिया है। भाजपा सरकार आदिवासियों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
कांग्रेस ने अगर छत्तीसगढ़ को कुछ दिया है तो वो है झूठा प्रचार और घोटालेबाज सरकार। ट्रांसफर पोस्टिंग में भी कांग्रेस की सरकार ने भ्रष्टाचार किया। इसलिए छत्तीसगढ़ कह रहा है ”अउ नही सहिबो बदल के रहिबो।”
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।