रायपुर @ खबर बस्तर। बस्तर संभाग के अंतर्गत चित्रकोट विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के प्रचार के लिए भाजपा ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह जैसे राष्ट्रीय स्तर के बड़े चेहरे नदारद हैं।
Read More : ‘हनी ट्रैप’ का बस्तर कनेक्शन..? जानिए क्या है पूरा मामला !
बीजेपी आलाकमान ने चित्रकोट उपचुनाव के प्रचार की जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ के नेताओं के कंधों पर सौंपी है। हालांकि, पिछले महीने हुए दंतेवाड़ा उपचुनाव में पार्टी द्वारा जारी स्टार प्रचारकों की सूची में पीएम मोदी और अमित शाह का नाम भी शामिल था।
बता दें कि भाजपा ने मंगलवार को 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह, डॉ. अनिल जैन, सौदान सिंह, केन्द्रीय मंत्री रेणुका सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, सरोज पाण्डेय, रामविचार नेताम समेत अन्य नेताओं के नाम शामिल किए गए हैं।
ये है पूरी स्टार प्रचारकों की लिस्ट
बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में विष्णुदेव साय, पवन साय, रामप्रताप सिंह, बृजमोहन अग्रवाल, प्रेमप्रकाश पाण्डेय, गौरीशंकर अग्रवाल, अजय चंद्राकर, राजेश मूणत, रामसेवक पैकरा, ननकीराम कंवर, पुन्नूलाल मोहले, मोहन मंडावी, संतोष पाण्डेय, विजय बघेल, सुभाष राव, नारायण चंदेल, शिवरतन शर्मा, सुनील सोनी, केदार कश्यप, महेश गागड़ा, लता उसेंडी, दिनेश कश्यप, डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी, डॉ. सुभाऊ कश्यप, किरण देव, संतोष बाफना, श्रीनिवास राव मद्दी, कमलचंद्र भंजदेव, कमल भान सिंह, ओपी चौधरी, सौरभ सिंह का नाम शामिल हैं।
गौरतलब है कि चित्रकोट विधानसभा सीट पर आगामी 21 अक्टूबर को मतदान होना है। वहीं 24 अक्टूबर को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे। चित्रकोट विधायक दीपक बैज के बस्तर से सांसद चुने जाने के कारण ये सीट खाली हुई थी।
राष्ट्रीय स्तर के कई नेताओं के नाम गायब
आपको बता दें कि दंतेवाड़ा उपचुनाव के दौरान भी बीजेपी ने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम पीएम नरेन्द्र मोदी का था। इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड़्डा, राजनाथ सिंह के अलावा संगठन के शीर्ष नेताओं के नाम भी शामिल किए गए थे। इसके बाद छग के पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह, प्रदेश प्रभारी अनिल जैन सहित सांसद, विधायकों के साथ पूर्व मंत्री भी चुनाव प्रचार का हिस्सा थे।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।