बीजापुर @ खबर बस्तर। यहां सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में रविवार की सुबह पौधों की पूजा की गई और फिर इनका रोपण किया गया। इस मौके पर स्कूली बच्चों को पेड़ों के महत्व के बारे में बताया गया।
वनवासी कल्याण आश्रम एवं सरस्वती शिशु मंदिर की ओर से यहां ये आयोजन किया गया। इस मौके पर डीएफओ एन गुरूनाथन ने वनों के महत्व पर प्रकाश डालते कहा कि वन विनाश से जलवायु परिवर्तन हो रहा है और हमें इसे रोकने पेड़ों को बचाना है।
हमें ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर पर्यावरण को सुरक्षित रखना है। नहीं तो आने वाले दिनों में भयंकर नैसर्गिक विपदा का सामना लोगों को करना होगा।
पर्यावरण के प्रति रहें जागरूक
डीएफओ गुरूनाथन ने कहा कि आबादी के मामले में भारत दुनिया में दूसरे क्रम पर है लेकिन दुनिया के कई देशों से इसका पर्यावरण अच्छा है। इस बात को लेकर हमें पर्यावरण के प्रति लापरवाह नहीं हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश में जरूरत से ज्यादा पेड़ों की कटाई हो रही है और हमें इसे रोकना है।
वन्य जीव अब आबादी वाले इलाकों की ओर आने लगे हैं क्योंकि हम पेड़ों को काटकर उनके नैसर्गिक रहवास में दखल दे रहे हैं। इससे वन्यजीवन भी खतरे में पड़ता जा रहा है।
सरस्वती शिशु मंदिर के अध्यक्ष नंदकिशोर राना ने कहा कि हम अपने घर की बाड़ी में फलदार पौधे लगा सकते हैं लेकिन हम ऐसा नहीं कर महंगे दामों में बाजार से फल खरीदते हैं। उन्होंने अत्याधुनिक तकनालाॅजी के बारे में जिक्र करते कहा कि वनों को बचाने संतुलित विकास की दरकार है।
कार्यक्रम का संचालन रमेश मांझी ने किया। स्कूली बच्चों ने प्रेरक गीत प्रस्तुत किया। स्कूल परिसर में करंज, अशोक, आम, जामुन आदि के पौधे लगाए गए। इस अवसर पर अनिल भास्करन, जेपी राजपूत, सूर्यकुमार बाजपेई, डाॅ अमितेश तिवारी, रविशंकर शुक्ल, अमितेश तिवारी, अतुलेश तिवारी, नाजैया, श्रीराम यादव, अशोक द्विवेदी, देवेन्द्र चैहान, मिथिलेश, सुधाकर एवं अन्य लोग मौजूद थे।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।