CG Politics: भूपेश बघेल और डॉ. रमन सिंह की वायरल तस्वीर ने उड़ा दिए सबके होश! दोनों में क्या हो गई दोस्ती?
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। बस कुछ ही दिन में निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की तारीख का ऐलान किया जाने वाला है। इससे पहले राजनीतिक दलों के बीच बयानबाजी का दौर जारी है।
इसी बीच, प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह की एक फोटो सोशल मीडिया में इन दिनों तेजी से वायरल हो रही है। इन तस्वीर में दोनों नेता एक दूसरे से गले मिलते दिख रहे हैं।
इस तस्वीर को देखकर कई लोग हैरान हैं। वे सोच रहे हैं कि क्या दोनों नेताओं के बीच दोस्ती हो गई है? क्या वे चुनाव में एक साथ काम करेंगे?
बता दें कि वायरल फोटो को देख लोग कई तरह के कमेंट कर रहे हैं। दोनों प्रमुख विरोधी दलों के नेताओं को आपस में इस तरह हंसते-मुस्कुराते कई देख हैरान हैं, तो कुछ लोग इसे राजनीति का हिस्सा बता रहे हैं।
जानिए कब की है फोटो
आपको बता दें कि यह वायरल तस्वीर अभी की नहीं है। दरअसल, यह फोटो 17 दिसंबर 2018 को रायपुर के इंडोर स्टेडियम में खींची गई थी। उस दिन भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के तीसरे मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम में डॉ. रमन सिंह राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में मौजूद थे। सीएम पद की शपथ लेने के बाद भूपेश बघेल ने मंच पर मौजूद नेताओं के पास जाकर मुलाकात की। यह तस्वीर उसी वक्त की है।
भूपेश बघेल मंच पर मौजूद सभी नेताओं से मिलते हुए डॉ. रमन सिंह के पास पहुंचे और उनसे भी हाथ मिलाया और गले मिले। इस दौरान कांग्रेस के तत्कालीन प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया उन दोनों के साथ खड़े थे।
शपथ ग्रहण में वरिष्ठ नेताओं का जमावड़ा
छत्तीसगढ़ में 15 साल बाद कांग्रेस की सरकार बनने के ऐतिहासिक मौके पर कांग्रेस के कई दिग्गज नेता रायपुर पहुंचे थे। कांग्रेस के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा, मल्लिकार्जुन खड़गे समेत अन्य नेताओं ने कार्यक्रम में शिरकत की थी।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।