दिवाली पर कर्मचारियों को तोहफा, सभी के खातों में ट्रांसफर हो रहा PF का पैसा, ऐसे करें चेक!
EPF Diwali Gift 2023: अगर आप किसी सरकारी (Sarkari) या फिर लिमिटेड ऑर्गनाइजेशन (Limited Organization) के लिए काम कर रहे हैं तो आपको पता होगा कि हर महीने आपकी सैलरी से PF का पैसा काटा जाता है।
दिवाली से पहले पीएफ खाताधारकों को बड़ा तोहफा मिला है कर्मचारियों के खाते में ब्याज का पैसा ट्रांसफर होना शुरू हो गया है।
हालांकि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने सभी कर्मचारियों के खाते में ब्याज का पैसा ट्रांसफर नहीं किया है कुछ लोगों के खाते में ट्रांसफर हो चुका है और कुछ लोगों को बहुत जल्द खाते में ब्याज का पैसा मिल जायेगा।
हर साल पीएफ अकाउंट (PF Account) में ब्याज की दर अलग-अलग होती है 2022-23 में देखा जाये तो ब्याज 8.15 फीसदी है।
इन लोगों के खातों में जमा हुआ पैसा
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने 24 करोड़ से भी अधिक खातों में ब्याज की राशि ट्रांसफर कर दी गई है इसकी जानकारी खुद केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव ने दी है।
सबसे अच्छी बात तो यह है कि ब्याज की राशि जो मिलने वाली है उसमें किसी भी तरह की कटौती नहीं की जाएगी।
EPF बैलेंस कैसे चेक करें?
भविष्य निधि (PF) का पैसा चेक करने का कोई एक तरीका नहीं है आप कई तरीकों से पैसा चेक कर सकते हैं। उदाहरण के लिए ईपीएफो (EPFO) की वेबसाइट, मिस कॉल, टेक्स्ट मैसेज, उमंग ऐप्प आदि के जरिए पैसा चेक कर सकते हैं।
मिस कॉल के जरिये कैसे चेक करें बैलेंस
अगर आप लोग मिस कॉल के माध्यम से पीएफ का पैसा चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस कॉल करना होगा।
इसके तुरंत बाद आपको एसएमएस के माध्यम से आपका पीएफ अकाउंट का बैलेंस स्टेटमेंट भेज दिया जायेगा।
SMS के जरिये कैसे चेक करें EPF बैलेंस
जो लोग अपने पीएफ का बैलेंस एसएमएस के माध्यम से चेक करना चाहते है तो उन लोगो को EPFOHO UAN टाइप करके 7738299899 पर भेज देना है।
इसके तुरंत बाद आपको एसएमएस के माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा कि आपका पीएफ अकाउंट में कितनी राशि है।
उमंग ऐप्प के जरिये कैसे चेक करें बैलेंस
उमंग ऐप्प के जरिये ईपीएफ बैलेंस चेक करना बहुत ही आसान होता है इसके लिए आपको कुछ प्रक्रिया से होकर गुजरना होता है।
- सबसे पहले आपको उमंग ऐप में लॉगिन कर लेना है।
- इसके बाद आपको Search में सर्विसेज लिखकर उसे search करना है।
- इसके बाद आपको EPFO की सर्विस शो हो जाएगी।
- जहां पर आपको पासबुक का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।
- इसके बाद इंप्लाई सेंट्रिक सर्विस का चुनाव करना है।
- फिर आपको अपना UNN नंबर दर्ज करना होगा।
- फिर आपके पास OTP आएगा।
- जैसे ही आप OTP डालकर OK के बटन पर क्लिक करेंगे।
- अब आपके सामने आपका PF अकाउंट का बैलेंस शो हो जाएगा।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।