बारसूर-नारायणपुर मार्ग बंद, इंद्रावती के बैक वाटर ने रोका रास्ता… इस तरह जान जोखिम में डालकर सड़क पार कर रहे लोग
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। दक्षिण बस्तर में भारी बारिश ने इस साल जमकर आफत मचाई है। बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा जिले के कई हिस्सों में बाढ़ ने आम जन जीवन को खासा प्रभावित किया है।
भारी बारिश के चलते इंद्रावती नदी खतरे के निशान पर पहुंच गई थी। नदी का जलस्तर बढ़ने से कई इलाकों में बाढ़ के हालात निर्मित हो गए हैं। बारिश थमने के बावजूद नदी का जलस्तर काफी ज्यादा है, जिससे कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है।
इंद्रावती नदी के बैक वाटर ने दंतेवाड़ा जिले को नारायणपुर जिले से जोड़ने वाली सड़क को बाधित कर दिया है। बारसूर-पल्ली मार्ग पर बाशि का का पानी सड़क पर भरा हुआ है।
ऐसे में लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर बाइक से सड़क को पार कर रहें है। खतरे के बावजूद यहां प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं।
बता दें कि दंतेवाड़ा जिले को अबूझमाड़ से जोड़ने बारसूर से नारायणपुर तक सड़क का निर्माण किया जा रहा है। इस सड़क का काम अभी भी अधूरा है। इस मार्ग पर रपटा नुमा पुलिया बनाया जा रहा है, जो भारी बारिश के चलते डूब गया है।
बारसूर-पल्ली मार्ग में डुडमा बाहर नाला और इंद्रावती के बैक वाटर से दंतेवाड़ा को नारायणपुर जिले से जोड़ने वाली सड़क बंद पड़ी है।
पिछले दो दिनों से बारिश की रफ्तार कम हुई है पर अभी भी बारसूर-नारायणपुर मार्ग पर डुडमा के पास पुलिया के ऊपर 3 से 4 फीट पानी भरा हुआ है। ऐसे में खतरों के बावजूद लोग पुलिया पार कर रहे हैं।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।