इस मर्ज की दवा मर्जी से लेने आने लगे लोग, पालिका की पहल रंग लाने लगी
पंकज दाऊद @ बीजापुर। नगरपालिका की ओर से वार्डों में लगाए जा रहे शिविरों में लोग अब कोरोना के वैक्सिनेशन के लिए खुद ब खुद आने लगे हैं। यहां पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड में आम के पेड़ के नीेचे लगाए गए कैम्प में चार घंटे में ही 50 से अधिक लोग आए और टीकाकरण करवाया।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड के डारापारा में आम के पेड़ के नीचे पालिका की ओर से वैक्सिनेशन कैम्प लगाया गया था। इसका अच्छा प्रतिसाद मिला। दोपहर बारह बजे कैम्प में टीकाकरण शुरू हुआ जो करीब चार बजे तक चला।
Read More:
चचेरे भाई-बहन में प्रेमः जिला पंचायत के ड्राइवर ने चचेरी बहन के साथ लगा ली फांसी… खेत में आम के पेड़ पर लटके मिले शव https://t.co/8ueZhU4wDN
— Khabar Bastar (@khabarbastar) April 24, 2021
45 सावन देख चुके करीब 50 लोग अपनी मर्जी से कैम्प में आए और टीकाकरण करवाया। इनमें बुजूर्गों संख्या ज्यादा थी। पार्षद लक्ष्मण कड़ती ने बताया कि शिविर को लेकर काफी उत्साह देखा गया। कैम्प से पहले मोहल्ले में इसकी सूचना दी गई थी। किसी को भी घर से लेकर आने की जरूरत आन नहीं पड़ी।
इस दौरान पालिका अध्यक्ष बेनहूर रावतिया एवं सीएमओ पवन कुमार मेरिया भी आए थे। टीकाकरण एएनएम सालोमती कोरसा ने किया। उनके सहयोग के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पार्वती हेमला भी मौजूद थीं। सर्वेलेंस टीम में शिक्षक तोकल सोमा, तुलाराम सार्वा, लक्ष्मी दुर्गम एवं सीमा कुड़ियम शामिल थे।
Read More:
एक लेडी कोरोना योद्धा जो पहुंच गईं माड़ बॉर्डर… ताकीलोड़ पहुंच मेडिकल टीम ने 200 लोगों का किया परीक्षण https://t.co/nVOlLMqWMk
— Khabar Bastar (@khabarbastar) April 21, 2021
लक्ष्मण कड़ती ने बताया कि हर वार्ड में टीकाकरण किया जा रहा है। शनिवार को उनके वार्ड में टीकाकरण किया गया। अब जब कभी टीकाकरण किया जाएगा तो इसके लिए पूरी तैयारी वे करेंगे। उन्होंने लोगों से वैक्सिन लगाने की अपील करते सोशल डिस्टेंसिंग मेन्टेन करने की समझाईश दी है।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।