Pensioners Pension, Pension Payment, Pension Benefit : प्रदेश के आठ लाख पेंशन भोगियों के लिए बड़ी खबर है। उन्हें अब तक पेंशन राशि का भुगतान नहीं किया गया है।
बुजुर्ग दिव्यांग सहित विधवा और किसानों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि विभाग की तरफ से कहा गया कि जल्द ही उनकी पेंशन की राशि जमा की जाएगी।
हर महीने के पहले हफ्ते में पेंशन की राशि पेंशनर्स को उपलब्ध कराई जाती थी लेकिन इस महीने बजट नहीं मिलने के कारण पेंशन की राशि का भुगतान नहीं किया गयाv जिससे लाभार्थियों को दिक्कत हो रहा है।
पेंशन जारी नहीं किया गया
वर्ष 2024-25 शुरू हो चुका है लेकिन शासन से लाभान्वित के लिए बजट नहीं मिलने से समाज कल्याण विभाग द्वारा पेंशन जारी नहीं किया गया है।
लंबे समय से पेंशन भोगी पेंशन की राह देख रहे हैं। लाभार्थी को अप्रैल महीने की पेंशन अब तक नहीं मिली है जबकि मई का आधा महीना भी बीत चुका है।
बुजुर्ग और विधवा को ₹1500 पेंशन
समाज कल्याण विभाग की ओर से दिव्यांगजनों सहित बुजुर्ग और विधवा को ₹1500 पेंशन दी जाती है। वहीं किसानों को ₹1200 पेंशन प्रति महीने का लाभ दिया जाता है।
हालांकि तीन किस्तों में पेंशन की राशि पहले उपलब्ध कराई जाती थी लेकिन हाल ही में मुख्यमंत्री के आदेश पर महीने पेंशन जारी की जा रही है।
बजट की मांग
इसी बीच समाज कल्याण विभाग आईसीएल के नोडल अधिकारी के मुताबिक बजट की मांग की गई है। बजट जारी होने के साथ ही पेंशन भोगियों के खाते में पेंशन की राशि देखी जाएगी। ऐसे में उत्तराखंड के लाखों पेंशनर्स को राहत मिलेगा।
वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थियों की संख्या 5,45,000 के करीब है जबकि विधवा पेंशनर्स की संख्या 2,27,400 के करीब है।
वहीं अन्य पेंशनर्स की संख्या 83000 के करीब है ऐसे में कुल 8 लाख 70,000 पेंशन होगी विभाग की तरफ से जारी पेंशन का लाभ ले रहे हैं। जल्दी उनके खाते में पेंशन की राशि देखी जाएगी।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।