Pension Benefit : राज्य के बुजुर्गों के लिए राहत देने वाली खबर है। दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय संयोजक ने विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा ऐलान किया है। ऐसे में बुजुर्गों को अब हर महीने पेंशन की घोषणा की गई है।
5.3 लाख से अधिक बुजुर्गों को इसका लाभ मिलेगा। दिल्ली में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव से पहले बड़े ऐलान करते हुए इसकी घोषणा की है। बुजुर्ग पेंशन शुरू करवाने की मांग को देखते हुए अब 60 से 69 साल के बुजुर्गों को 2000 पेंशन हर महीने देने की घोषणा की गई है।
CG IPS Transfer: आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर, इस जिले के एसपी का हुआ तबादला, लिस्ट जारी
80000 वृद्धावस्था पेंशन खोली जा रही
70 से ऊपर वाले बुजुर्गों को ₹2500 पेंशन हर महीने देने की घोषणा की गई है। दिल्ली में 80000 वृद्धावस्था पेंशन खोली जा रही है।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 2015 में जब सरकार बनी थी, तब 3.3 लाख बुजुर्गों को पेंशन मिलती थी। जिसे बढ़ाकर 4.5 लाख कर दिया गया है। 80000 पेंशन की वृद्धि और हो रही है।
योजना कैबिनेट में पास
केजरीवाल ने कहा कि इस योजना को न सिर्फ कैबिनेट में पास किया गया है बल्कि इसे लागू भी कर दिया गया है। रविवार से ही पेंशन पोर्टल की शुरुआत हो चुकी है और अब तक 10000 से अधिक आवेदन भी आ चुके हैं।
बुजुर्ग की पेंशन फिर से शुरू
पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में बुजुर्ग की पेंशन फिर से शुरू की गई है। अब सब रुके हुए काम फिर से शुरू किए जाएंगे। दिल्ली में लगभग 5.5 लाख बुजुर्गों को पेंशन का लाभ मिलेगा। पोर्टल शुरू होने के 24 घंटे में इसके लिए अब तक 10000 आवेदन आ चुके हैं।
विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी घोषणा करते हुए केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी की डबल इंजन सरकार में बुजुर्गों को केवल 500 से 1000 पेंशन दी जाती है लेकिन दिल्ली की आम आदमी सरकार की सरकार ने दिल्ली के बुजुर्गों को 2500 रूपए तक पेंशन उपलब्ध कराई जाएगी।
ऐसी में इस योजना के लागू होने के साथ यह दिल्ली के बुजुर्गों को 2500 रूपए हर महीने पेंशन के रूप में उनके खाते में भेजे जाने की तैयारी की गई है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।