#राजस्थान के #मोर, #यूपी के #कारोबारी और #बस्तर के #ग्राहक
पंकज दाऊद @ बीजापुर। राजस्थान से आए मोर पंख यहां मेले मण्डई में पूजा के प्रयोजन के लिए बिकने लगे हैं और इसका व्यापार करने वाले उत्तरप्रदेश के हैं।
यह भी पढ़ें: AIIMS रायपुर में सरकारी नौकरी का मौका, इन पदों पर निकली वैकेंसी… जानिए कैसे करें आवेदन !
यहां जैतालूर में लगे कोदईमाता मेले में चार-पांच व्यापारी सिर्फ मोर पंख बेचने आए हैं और एक व्यापारी इससे रोजाना चार हजार रूपए तक कमा रहा है। कानपुर के कारोबारी राजकुमार सिसौदिया के मुताबिक वे आगरा से थोक में मोर पंख जगदलपुर लाते हैं और ये पंख राजस्थान से आता है। वे यहां एक पंख बीस रूपए में बेच रहे हैं।
राजकुमार ने बताया कि एक गुच्छे पंख की कीमत उन्होंने एक सौ बीस रूपए रखी है। उनके साथ और चार लोग हैं जो मेले में घूम घूमकर इसे बेच रहे हैं। वे बस्तर के हाट बाजारों और मेलों में इसकी बिक्री करते हैं।
वे बस्तर से बाहर इसे बेचने नहीं जाते हैं। कोण्डागांव, कांकेर, नारायणपुर, सुकमा, दंतेवाड़ा आदि स्थानों में वे जाते रहते हैं। उनका सिर्फ एक ही पेशा है और दूसरा काम वे नहीं करते हैं।
मोर पंख की अच्छी बिक्री
यहां जैतालूर मेले में मोर पंख की काफी मांग देखी गई। पूजा के लिए और घर में रखने के लिए लोगों ने खूब मयूर पंख खरीदे। व्यापारियों का कहना था कि इस बार उनका धंधा ठीकठाक ही था। मंगलवार को मेला खत्म होने के बाद वे दूसरे मेलों में जाएंगे।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।