भानपुरी में पटवारी 8 हजार रिश्वत लेते पकड़ाया, ACB की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा
जगदलपुर @ खबर बस्तर। ग्रामीण से रिश्वत लेना पटवारी को भारी पड़ गया। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार को भानपुरी के पटवारी को 8 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। ग्रामीण की शिकायत पर एसीबी ने उक्त कार्रवाई की।
जानकारी के मुताबिक, बस्तर ब्लॉक के भानपुरी में पदस्थ पटवारी मुकेश बिसाई के खिलाफ एक ग्रामीण ने एसीबी से शिकायत की थी। ग्रामीण का आरोप था कि पटवारी ने उंगारपाल के हल्का नंबर 13 में स्थित जमीन के नामांतरण के लिए 8 हजार रुपए की मांग की थी।
ग्रामीण की इस शिकायत के बाद ACB की टीम ने पटवारी मुकेश बिसाई को ट्रैप किया और शुक्रवार को उसे रूपए लेते रंगे हाथ पकड़ लिया।
प्रदेश में 4 स्थानों पर कार्रवाई
एसीबी ने शुक्रवार को प्रदेश के चार अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए एक जनपद सीईओ और 3 पटवारियों को घूस लेते पकड़ा है। बिलाईगढ़ जनपद पंचायत के सीईओ कुलेश्वर गायकवाड़ पर आरोप है कि उन्होंने स्कूल परिसर में अहाता निर्माण के 3 लाख रूपए भुगतान करने के एवज में प्रार्थी से 20 हजार रुपए की मांग की थी। शिकायत पर टीम ने आरोपी सीईओ को रिश्वत लेते हुए बिलाईगढ़ के शासकीय आवास से पकड़ा।
ये पटवारी भी धरे गए
- एसीबी की टीम ने सरगुजा संभाग के बलरामपुर जिले के बरियो में पदस्थ हल्का नंबर 26 के पटवारी अमित गुप्ता को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
Read More:
जनपितुरी सप्ताह में 8 नक्सलियों ने किया सरेंडर… कलेक्टर बोले— गलत रास्ता त्यागें और सही रास्ता चुनें, सही रास्ता चुनकर ही मैं आज इस मुकाम पर पहुंचा हूं https://t.co/r6RRlpji9H
— Khabar Bastar (@khabarbastar) June 11, 2021
- कवर्धा जिले की लोहारा तहसील में हल्का-22 और 23 में पदस्थ पटवारी गजेंद्र चंद्रवंशी ने ऋण पुस्तिका के बदले 11 हजार रुपए की मांग की थी। एसीबी ने पैसों के साथ पटवारी को रंगे हाथ धर दबोचा।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।