जगदलपुर @ खबर बस्तर। बस्तर के लोगों को पासपोर्ट बनवाने के लिए राजधानी रायपुर की दौड़ लगानी नहीं पड़ेगी। जल्द ही संभाग मुख्यालय जगदलपुर में पासपोर्ट सेवा केंद्र खुलने जा रहा है। कलेक्ट्रेट परिसर में इसके लिए भवन भी आबंटित हो चुका है।
बस्तर में पासपोर्ट सेवा केंद्र की शुरुआत होने से यहां के लोगों को पासपोर्ट बनवाने होने वाली दिक्कतों से निजात मिल सकेगी। आपको बता दें की बस्तर संभाग के लोगों को पासपोर्ट बनवाने के लिए राजधानी जाना पड़ता है। वही एजेंट के माध्यम से पासपोर्ट बनाने में लोगों को मोटी रकम भी खर्च करनी पड़ती है।
एक अनुमान के मुताबिक एजेंटों के पास हर महीने औसतन 50 से 60 आवेदन पासपोर्ट बनाने के लिए जमा होते हैं। अब आवेदकों को शहर में ही पासपोर्ट सेवा मिल सकेगी, जिससे इनका समय और धन दोनों बचेगा। वहीं रायपुर जाने की झंझट से भी मुक्ति मिलेगी।
बता दें कि भारत सरकार द्वारा जगदलपुर में पासपोर्ट कार्यालय खोलने को लेकर सैद्धांतिक सहमति काफी पहले ही मिल चुकी है। फिलहाल कलेक्ट्रेट परिसर में आबंटित भवन की मरम्मत और साज सज्जा की जा रही है। बताया जा रहा है की जल्द ही यहां पासपोर्ट सेवा केंद्र का शुभारंभ किया जाएगा।
गौरतलब है की संभाग मुख्यालय में पासपोर्ट कार्यालय की स्थापना की मांग को लेकर जोगी कांग्रेस के पदाधिकारियों व अन्य लोगों द्वारा लगातार पत्र व्यवहार किया गया था। छजकां के पूर्व संगठन मंत्री नवनीत चांद के मुताबिक जगदलपुर में पासपोर्ट दफ्तर की स्थापना होने से बस्तरवासियों को सुविधा मिलेगी, वहीं रायपुर आने-जाने का खर्च भी बचेगा।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।