world cup खेलने पाकिस्तान टीम नहीं आएगी भारत, सामने आई ये बड़ी जानकारी
world cup 2023: दोस्तों, भारत में 5 अक्टूबर 2023 से वर्ल्ड कप 2023 महाकुंभ का आयोजन किया जाना है। इस टूर्नामेंट में सारी दुनिया भर की प्रमुख टीमें हिस्सा लेने वाली है।
world cup 2023 को शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं और सभी टीमें भारत आने को तैयार हैं और सारी ही टीमों के लिए वीजा भी मिल चुका है।
लेकिन वर्ल्ड कप में एक टीम ऐसी भी है, जिसको अभी तक वीजा नहीं मिला है। उस टीम का नाम है पाकिस्तान। ऐसे में बाबर आजम के सपने चूर भी हो सकते हैं।
आप सभी को बताते चलें कि वर्ल्ड कप 2023 भारत में 5 अक्टूबर 2023 से खेला जाना है और इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर 2023 को खेला जाएगा।
वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है और इस स्टेडियम की बात करें तो यह भारत का सबसे बड़ा स्टेडियम भी है।
इस वर्ल्ड कप में भारत को जीत का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के पास भी वर्ल्ड कप जीतने का अच्छा मौका है।
बता दें कि इससे पहले साल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने इस खिताब को जीता था। इसके बाद पिछले 12 साल से भारत ने अभी तक एक भी वर्ल्ड कप नहीं जीता है, लेकिन इस बार भारत के पास अच्छा मौका है।
पाकिस्तान को क्यों नहीं मिला भारत का वीजा
आप सभी को बता दें कि भारत में आने वाली सभी टीमों का वीजा बन चुका है और सारी ही टीमों को वीजा मिल चुका है लेकिन पाकिस्तान एक ऐसी टीम है जिसको अभी तक इंडिया में वीजा नहीं दिया है।
पाकिस्तान टीम की कप्तानी कर रहे बाबर आजम का प्लान यह था कि वह दुबई जाकर पहले से ही कैंप लगाकर प्रैक्टिस कर सकें और उसके बाद 29 सितंबर को होने वाले अभ्यास मैच के लिए अहमदाबाद स्टेडियम को उड़ान भर सकें।
लेकिन भारत ने उनका यह भी प्लान चौपट कर दिया और अभी तक पाकिस्तान क्रिकेट टीम को वीजा नहीं दिया है।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बोर्ड पीसीबी ने पिछले एक हफ्ते पहले ही वीजा के लिए आवेदन किया था लेकिन अभी तक ऐसी कोई भी मंजूरी नहीं दी गई है।
ऐसे में अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम लाहौर में ही अभ्यास करेगी और 29 सितंबर को अहमदाबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीधे मैच खेलना पड़ेगा। यह मैच अभ्यास मैच है लेकिन पाकिस्तान की रणनीति फ्लॉप साबित हो गई।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।