पंकज दाऊद @ बीजापुर। यहां नगरपालिका के 15 पार्षदों का चुनाव 12576 मतदाता करेंगे। इस बार उम्मीदवार को ऑनलाइन नामजदगी का पर्चा दाखिल करना होगा। अब उम्मीदवार चुनाव में डेढ़ लाख रूपए से अधिक खर्च नहीं कर पाएगा और इसके लिए उस पर निगरानी रखी जाएगी।
यहां कलेक्टोरेट के सभागार में कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी केडी कुंजाम एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेन्द्र ठाकुर ने राजनीतिक दलों के नेताओं की बैठक ली और नियम कायदों की जानकारी दी।
Read More : जब कलेक्टर ने SP को दी पटखनी तो देखते रह गए लोग… कबड्डी के मैदान में दिखा IAS और IPS के बीच रोचक मुकाबला !
कलेक्टर केडी कुंजाम ने बताया कि पालिका की आबादी 16129 है और वोटर्स 12576 हैं। इनमें 6364 पुरूष एवं 6212 महिला मतदाता हैं। यहां 15 वार्ड के लिए 16 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। केवल शांतिनगर में ही दो मतदान केन्द्र हैं।
कलेक्टर ने बताया कि चार सेक्टर अधिकारी बनाए गए हैं और हर केन्द्र में एक पीठासीन अधिकारी होगा। स्ट्रांग रूम सांस्कृतिक भवन में होगा और मतगणना भी यहीं होगी।
इस बार नामांकन की प्रकिया में नया प्रयोग किया गया है। नामांकन ऑनलाइन होगा। इसे अभ्यर्थी स्वयं भर सकते हैं या फिर चाॅइस सेंटर, पालिका और कलेक्टोरेट में आकर भर सकते हैं। ऑनलाइन नामांकन की पावती समेत तमाम दस्तावेज की हार्ड काॅपी उन्हें जिला कार्यालय में जमा करनी होगी।
बता दें कि 30 नवंबर से 6 दिसंबर तक नामांकन और 9 दिसंबर को नामवापसी होगी। मतदान 21 दिसंबर को होगा। 24 दिसंबर को मतगणना होगी। मतपेटी मंगा ली गई है। मतदान का समय सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक होगा। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को एसडीएम कार्यालय से जारी जाति प्रमाणपत्र ही पेश करना होगा।
बैठक में सीएमओ पवन कुमार मेरिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष लालू राठौर , एआईसीसी मेंबर नीना रावतिया उद्दे, सहदेव नाग, भाजपा जिला महामंत्री ओंकार तारम, सीपीआई से सुनील झाड़ी, श्रवण झाड़ी एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
खर्च पर 3 टीमें रखेंगी नजर
उम्मीदवार के खर्च पर नजर रखने तीन टीमें बनाई गई हैं। वीडियोग्राफी भी की जाएगी। उम्मीदवार को अपना नया खाता बैंक में खोलना होगा और इसी से खर्च का पता चलेगा। उम्मीदवार को खर्च का ब्यौरा रोजाना देना होगा। बैनर-पाम्पलेट पर प्रकाशक एवं मुद्रक का नाम एवं संख्या अंकित होना आदेशात्मक है।
ये भी जरूरी
कलेक्टर केडी कुंजाम ने सभी दलों को चेताया कि किसी भी स्थान का कार्यक्रम के लिए आरक्षण पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर होगा। ध्वनिविस्तारक यंत्रों के इस्तेमाल, प्रचार आदि के लिए पहले अनुमति जरूरी है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।