NEET, JEE, क्लैट, NDA तथा PAT परीक्षा की तैयारी हेतु अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ सरकार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर 500 छात्रों को युवा कैरियर निर्माण योजना के तहत कोचिंग देगी।
12वीं पास कर चुके ऐसे विद्यार्थी जो NEET, JEE, CLET, NDA या PAT की तैयारी करना चाहते हैं, वे 12 अक्टूबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
युवा कैरियर निर्माण योजना अन्तर्गत वर्ष 2022-23 में नीट, जेईई, क्लेट, एनडीए तथा पीएटी परीक्षा की तैयारी हेतु अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किया जा रहा है।
इस हेतु अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा ईडब्ल्यूएस हेतु कुल 500 (अनुसूचित जनजाति -150, अनुसूचित जाति-100, अन्य पिछड़ा वर्ग 200 तया ईडब्ल्यूएस-50) सीट निर्धारित है। अभ्यर्थियों को परीक्षा की तैयारी प्रतिष्ठित निजी संस्थान द्वारा निःशुल्क प्रदान की जाएगी।
योजना अन्तर्गत कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में कम से कम 70 प्रतिशत अंको से उत्तीर्ण होने वाले ड्रापर्स अभ्यर्थी ही कोचिंग हेतु पात्र होंगे तथा सभी वर्ग के अभ्यर्थियों को छ.ग. का मूल निवासी तथा जाति प्रमाण पत्र धारक होना चाहिए।
अनुसूचित जनजाति तथा अनुसूचित जाति वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आय सीमा निर्धारित नहीं है। यह कोचिंग अधिकतम 01 वर्ष या उस वर्ष के लिए आयोजित प्रतियोगी परीक्षा दिनांक जो भी पहले हो तक के लिए होगा।
इस योजना के अन्तर्गत उत्कृष्ट विद्यार्थियों का चयन किया जा सके। जिससे उपरोक्त अर्हता रखने वाले इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन कर हार्ड कॉपी अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में निर्धारित समयावधि में जमा करें।
इच्छुक अभ्यर्थी 12 अक्टूबर 2022 सायं 5 बजे तक ऑनलाईन आवेदन जमा करने हेतु वेबसाईट www.tribal.cg.gov.in अथवा https://hmstribal.cg.nic.in में किया जा सकता है।
नोट :- प्री. इंजीनियरिंग तथा प्री मेडिकल परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण (कोचिंग) योजनान्तर्गत जिन अभ्यार्थियों ने जिला स्तर पर ऑफलाईन आवेदन प्रस्तुत कर चुके है। वह अपना आवेदन दिनांक 12 अक्टूबर 2022 सायं 5 बजे तक ऑनलाईन करें।
अधिक जानकारी हेतु अधोहस्ताक्षरी कार्यालय के कक्ष क्र. 26 में या गनपूत पटेल सहायक सांख्यिकीय अधिकारी/मो. न.- 9406215049 से संपर्क किया जा सकता है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।