पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित, जानिए कैसे करना होगा आवेदन!
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। जिले में संचालित समस्त शासकीय अर्धशासकीय महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज आईटीआई, पॉलिटेक्निक आदि में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों जो विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता रखने वाले आवेदन कर सकते हैं।
विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि शिक्षा सत्र 2022-23 हेतु ऑनलाइन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के आवेदन स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही http:/postmatric-scholarship.cg.nic.in वेबसाईट पर ऑनलाइन की जा रही है।
छात्रवृत्ति की पात्रता रखने वाले विद्यार्थियों के पंजीयन एवं संस्थाओं को प्रस्ताव और स्वीकृति लॉक करने के लिए विभागाध्यक्ष कार्यालय द्वारा ऑनलाइन आवेदन नवीन एवं नवीनीकरण 16 अगस्त से 30 सितम्बर तक किया जा सकता है।
ड्राफ्ट प्रपोजल 16 सितम्बर से 10 अक्टूबर तक तथा सेक्शन आर्डर 16 अगस्त से 20 अक्टूबर तक लॉक किया जा सकता है।
निर्धारित अवधि के बाद शिक्षा सत्र 2022-23 की पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन स्वीकृत नही किये जायेंगे। और ड्राफ्ट प्रपोजल एवं सेक्शन ऑर्डर लॉक करने का अवसर भी प्रदान नहीं किया जायेगा।
निर्धारित तिथि तक कार्यवाही पूर्ण नहीं करने पर यदि संबंधित विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते है, तो इसके लिए संस्था मुख्य स्वतः जिम्मेदार होंगे।
ऑनलाईन राज्य पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति शिक्षा सत्र 2022-23 के लिए मैट्रिक छात्रवृत्ति, कक्षा 12वी से उच्चतर के आवेदन स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही वेबसाईट पर ऑनलाइन की जा रही है।
- अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई विभागीय वेबसाइट पर संपर्क किया जा सकता है।
http:/postmatric-scholarship.cg.nic.in
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।