सड़क निर्माण कार्य की सुरक्षा में लगे जवानों पर नक्सलियों ने की फायरिंग… मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर
सुकमा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में रविवार को हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में जवानों ने एक माओवादी को मार गिराया। मुठभेड़ स्थल से मृत नक्सली का शव व नक्सल सामग्री बरामद की गई है।
सुकमा जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्र में यह मुठभेड़ हुई, जिसमें जवानों ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। घटना की पुष्टि पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने की है। बताया जाता है कि सड़क निर्माण कार्य की सुरक्षा में लगे जवानों पर नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवानों द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में एक नक्सली मारा गया।
जानकारी के मुताबिक, रविवार की सुबह कोबरा 201 बटालियन और DRG के जवान सड़क की सुरक्षा के लिए तिम्मापुरम की ओर निकले हुए थे। इसी दौरान जंगल में घात लगाए बैठे नक्सलियों ने जवानों को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। करीब आधे घंटे तक चली गोलीबारी में जवानों ने एक माओवादी को ढेर कर दिया।
मुठभेड़ खत्म होने के बाद जवानों द्वारा की गई सर्चिंग में मौके से एक नक्सली का शव बरामद किया गया। नक्सली के शव के पास से दैनिक सामग्री व अन्य समान भी बरामद किया गया है। हालांकि, अभी मृत नक्सली की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।