कार से एक करोड़ कैश बरामद, चुनाव से पहले पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होना है। वोटिंग से ठीक तीन दिन पहले पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कार से एक करोड़ रूपए कैश बरामद किया है।
वाहनों की चेकिंग के दौरान पुलिस और एफएसटी टीम की टीम ने स्कॉर्पियो गाड़ी से एक करोड़ बारह लाख रूपये जब्त किया है। यह पूरा मामला बेमेतरा के पलारी थाना क्षेत्र का है।
पुलिस के मुताबिक, यह कार्रवाई खरतोरा जांच नाका पर की गई। चेकिंग के दौरान स्कॉर्पियो से पुलिस की टीम ने एक करोड़ रूपए नकद बरामद किए।
वाहन में सवार लोगों ने बताया कि वे CMS कंपनी के कर्मचारी हैं और एटीएम में पैसे डालने जा रहे थे। हालांकि, जब पुलिस ने उनसे पैसों के संबंध में दस्तावेज मांगे तो वे दिखाने में असमर्थ रहे।
इसके बाद पुलिस ने पैसों को जब्त कर लिया और आगे की कार्रवाई के लिए गाड़ी को पलारी थाना ले गई। पुलिस वाहन के साथ पकड़ाए लोगों से पूछताछ कर रही है।
घटना के संबंध में एसएसपी दीपक झा ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर जिले में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान खरतोरा नाका पर एक स्कॉर्पियो से एक करोड़ बारह लाख रुपये कैश जब्त किया गया है।
एसपी ने बताया कि जब्त किए गए पैसों के संबंध में गाड़ी में सवार लोगों से पूछताछ की जा रही है। यदि वे पैसों के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।