CM भूपेश बघेल के जन्मदिन पर PM मोदी सहित इन नेताओं ने दी बधाई… खास तोहफा लेकर पहुंचे TS सिंहदेव, बघेल को गले लगाकर दी बधाई
रायपुर @ ख़बर बस्तर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आज जन्मदिन है। इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत कई बड़ी राजनीतिक हस्तियों ने बधाई दी है।
बता दें कि सीएम भूपेश बघेल आज अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर तमाम लोग उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर मुख्यमंत्री बघेल को जन्मदिन की शुभकानाएं दी हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जन्मदिन की बधाई। उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना करते हैं।
वहीं सीएम बघेल ने पीएम मोदी की इन शुभकानाओं के लिए आभार जताया है। उन्होंने पीएम के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा है- आपकी शुभकामनाओं के लिए आभार आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी।
इस मौके पर भूपेश बघेल की पत्नी सहित परिवार के लोगों ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी। वहीं मंत्रियों, विधायकों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सीएम निवास पहुँचने का दौर जारी है।
अपने जन्मदिन के मौके पर मुख्यमंत्री बघेल ने एक संदेश में कहा, जीवन की यात्रा चलती रहती है और परिवार स्थायी हमसफ़र होता है, जिसका संबल आजीवन मिलता है। आज एक पड़ाव और पार हो रहा है।
मंगलवार को सुबह से ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बधाई देने के लिए बड़ी संख्या में उनके समर्थक सीएम हाउस पहुंच रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाई देने सफेद रंग के फूलों का गुलदस्ता लेकर पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने टीएस बाबा ने सीएम को गले लगाकर जन्मदिन की बधाई दी। वहीं मुख्यमंत्री ने भी मुस्कुराते हुए सिंहदेव की शुभकामनाएं स्वीकारी।
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट किया, “आज प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास स्थान पर पहुंचकर उन्हें जन्मदिवस की शुभकामनाएं दीं। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि भूपेश भाई को उत्तम स्वास्थ्य एवं सुदीर्घ जीवन का आशीर्वाद प्रदान करें।”
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।