दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। दंतेवाड़ा उपचुनाव को लेकर चुनावी दंगल शुरू हो गया है। बुधवार को नामांकन दाखिले के आखिरी दिन भाजपा और कांग्रेस सहित 10 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिले के बहाने दोनों ही प्रमुख दलों ने जमकर शक्तिप्रदर्शन किया।
नामांकन के बाद अब चुनाव प्रचार को लेकर राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। भाजपा प्रत्याशी ओजस्वी मंडावी आज श्यामगिरी जाकर नक्सली हमले में शहीद अपने पति व पूर्व विधायक भीमा मण्डावी की शहादत को नमन करेंगी। इसके बाद भाजपा के चुनाव प्रचार अभियान का आगाज होगा।
बता दें कि श्यामगिरी वही जगह है जहां 9 अप्रैल 2019 को नक्सलियों ने भीमा मण्डावी के काफिले पर आईईडी ब्लास्ट कर हमला कर दिया था। इस हमले में मण्डावी के अलावा उनके सुरक्षाकर्मियों की शहादत हो गई थी।
बताया जा रहा है कि भाजपा प्रत्याशी ओजस्वी मंडावी गुरूवार को श्यामगिरी से ही अपने चुनाव प्रचार का शंखनाद करेंगी। घटनास्थल पर पूजा अर्चना के बाद वहां की मिट्टी से तिलक लगाकर ओजस्वी अपने पति भीमा मंडावी के अधूरे सपने को पूरा करने का वचन लेंगी।
खबर है कि इस दौरान भाजपा के उपचुनाव प्रभारी शिवरतन शर्मा, उप प्रभारी महेश गागड़ा और युवा भाजपा नेता ओपी चौधरी समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। बताया यह भी जा रहा है कि सुरक्षागत कारणों से पुलिस ने अभी ओजस्वी को श्यामगिरी जाने की इजाजत नहीं दी है।
भाजपा के सूत्र बता रहें हैं कि पूरे इलाके में आरओपी पार्टी द्वारा ऐरिया डोमिनेशन किए जाने के बाद भाजपा पदाधिकारी श्यामगिरी पहुंचेंगे और यह कार्यक्रम संपन्न होगा।
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।