नदी पार गांवों में अफसर पहुंचे और पेंशन दिया, बेड रेस्ट वाले 5 मरीजों को भी मिला लाभ
पंकज दाऊद @ बीजापुर। भोपालपटनम ब्लाॅक में नदी पार बसी चार पंचायतों मे अफसरों और बैंक सखियों ने खुद पहुचकर 176 पेंशनधारियों को पेंशन दिया। इनमें पांच पेंशनधारी बेड रेस्ट वाले थे।
भोपालपटनम अनुभाग के एसडीएम उमेश कुमार पटेल ने बताया कि जनपद मुख्यालय से 35 से 40 किमी दूर बाढ़ प्रभावित नदी पार बसी पंचायतों उसकालेड़, मिनकापल्ली, पामगल एवं कोत्तापल्ली सीईओ (डिप्टी कलेक्टर) मनोज कुमार बंजारे बैंक सखियों को लेकर खुद पहुंचे और 176 पेंशनधारियों को 455100 रूपए का पेंशन भुगतान करवाया।
Read More:
50 हज़ार रिश्वत लेते तहसीलदार गिरफ्तार, ACB की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा https://t.co/X4HPCFwMJs
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 27, 2020
बैंक सखियों के पास राशि खत्म हो जाने पर पामगल में पेंशन भुगतान रूक गया था। तब सीईओ मनोज बंजारे ने खुद के पास रखे दस हजार रूपए दिए। उसकालेड़ में भी राशि खत्म होने से वहां के सरपंच टिंगे नागेश से पचास हजार रूपए की व्यवस्था करवाई गई। इससे वहां आए हुए सभी पेंशनधारियों को पेंशन का भुगतान हो पाया।
इसके साथ ही पामगल के बेड रेस्ट वाले पेंशनधारियों सविता कोड़े, राजक्का गोरला, उसकालेड़ के गोटे अनक्का, गोटे लालक्का व बऊदी लक्ष्मैया को 16 हजार रूपए की पेंशन राशि उनके घर जाकर दी गई।
बैंक सखी सोनलता अंबाला ने 47 हितग्राहियों को 162600 रूपए दिए जबकि मीनाक्षी दुब्बा ने 46 हितग्राहियों को 101000 रूपए की पेंशन राशि दी। वहीं मट्टी ममता ने 43 हितग्राहियों को 99500 रूपए तो खुशी तामड़ी ने 40 हितग्राहियों को 92000 रूपए की पेंशन राशि प्रदान की।
Read More:
छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट https://t.co/P7maefN1iQ
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 27, 2020
इस दौरान जनपद सदस्य अश्विनी यालम, एनआरएमएल की क्षेत्रीय संयोजक नेताम, अजीज खान, मनरेगा टीए अंबाला सिद्धार्थ, सरपंच, सचिव व रोजगार सहायक मौजूद थे। पेंशनधारियों ने सीईओ मनोज बंजारे, बैंक सखियों एवं एनआरएलएम टीम को धन्यवाद दिया।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।