सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने सड़क पर उतरे अफसर, दुकानों में पहुंच दी समझाईश
के. शंकर @ सुकमा। लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद जिले में दुकानें खुलने लगी हैं। मार्केट में कई दिनों बाद चहल पहल भी बढ़ने लगी है। ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना प्रशासन के लिए भी बड़ी चुनौती है।
तहसीलदार आरपी बघेल व डीएसपी अनिल विश्वकर्मा ने गुरूवार को नगर की सड़कों पर उतर हालात का जायजा लिया। दोनों अफसर पैदल मार्च कर एक-एक कर सभी दुकानों में पहुँचे और व्यापारियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सख्ती से करने की नसीहत दी।
Read More:
DSP बंगले के बैरक में आरक्षक की लाश मिलने से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी, मौत का कारण अज्ञात https://t.co/zPTPQjaW47
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) April 26, 2020
दुकानों के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने दुकानदारों व स्टॉफ को अनिवार्य रूप से मास्क लगाने को कहा। साथ ही व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में सैनिटाइजर या हाथ धोने की व्यवस्था रखने के लिए दुकानदारों को समझाईश दी। इस दौरान नगर पालिका सीएमओ आशीष कुमार द्वारा मास्क नहीं पहनने पर कुछेक दुकानों में जुर्माने की कार्रवाई भी की गई।
बता दें कि जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन व नगरीय निकायों द्वारा लगातार प्रयास जारी है। नगर के वार्डों को सैनिटाइज करने के अलावा सभी लोगों को साफ सफाई रखने व सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाने की नसीहत दी जा रही है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।