बाढ़ का कहर: एक हफ्ते से टापू बना यह गांव, राशन और दवा लेकर पहुंचे अफसर… गांव तक जाने बोट ही एकमात्र सहारा
पंकज दाऊद @ बीजापुर। भारी बारिश के चलते भोपालपटनम ब्लाक का मिनूर गांव एक सप्ताह से टापू बना हुआ है और जिले के प्रशासनिक अफसर इस गांव के लोगों की बेहतरी के लिए लगातार नजर रखे हुए हैं। बारिश कुछ कम हुई तो बोट से जनपद सीईओ मनोज बंजारे और तहसीलदार शिवनाथ बघेल खुद गांव के लोगों तक पहुंचे।
बताया गया है कि 16 अगस्त से भोपालपटनम तहसील का मिनूर गांव चारों ओर से उफनते नदी-नालों से टापू बना हुआ है। नेशनल हाईवे के गोरला गांव के निकट ये गांव बसा हुआ है। भारी बारिश के चलते एक सप्ताह से इन दोनों गांवों के बीच आवागमन ठप है।
Read More:
बस्तर में फिर फूटा कोरोना बम, एक दिन में 156 मरीज मिलने से मचा हड़कंप… लगातार दूसरे दिन संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 100 के पार https://t.co/x7PDHv3QOf
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 21, 2020
पानी की उफनती धाराओं और उसके नीचे के चट्टानों ने मोटरबोट के विकल्प पर दुविधा की स्थिति बना रखी थी। 16 अगस्त से ही एसडीएम उमेश पटेल, जनपद सीईओ मनोज बंजारे एवं तहसीलदार शिवनाथ बघेल लगातार दौरा कर रहे हैं। दो दिन कम बारिश होने से शनिवार को मिनूर गांव के लोगों तक पहुंचने का अवसर मिल गया।
एसडीएम उमेश कुमार पटेल ने विभिन्न विभागों से आपसी तालमेल कर बाढ़ में फंसे ग्रामीणों से संपर्क किया। नगरसेना के जवानों के साथ तहसीलदार व जनपद सीईओ मिनूर पहुंचे। ग्रामीणों के पशु, मकान एवं खेत को हुई क्षति का आकलन एवं प्रकरण तैयार करने पटवारी भी साथ थे। बाढ़ प्रभावितों को राशन व अन्य जरूरी सामग्री दी गई।
Read More:
जनप्रतिनिधि हो तो ऐसा… एक फोन आया तो आधी रात पहुंच गए बाढ़ पीड़ितों की मदद करने, खुद सामान उठाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया https://t.co/qoBhHUalIf
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 21, 2020
इधर, आदिम जाति कल्याण विभाग की ओर से बाढ़ पीड़ितों को कंबल उपलब्ध कराया गया। इसका वितरण प्रभारी अधीक्षक शनिराव मरपल्ली कर रहे हैं। इस अभियान में होम गार्ड हरि प्रसाद तलाण्डी, वासम कन्तैया, गोरला नारायण, दासरू कुंजाम, उर्रा माड़वी व ब्रह्मानंद कुंजाम ने साहस एवं सूझबूझ का परिचय दिया।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।