CG Election 2023: कर्मचारियों के लिए Good News: अधिकारियों-कर्मचारियों को मिलेगी फ्री चिकित्सा सुविधा, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश
रायपुर @ खबर बस्तर। विधानसभा चुनाव बहुत ही नजदीक आ चुके हैं और इसकी तैयारी भी काफी जोर-शोर से चल रही है। चुनाव में जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगेगी उनके लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
दरअसल, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव में नियोजित अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग (Department of Health & Family Welfare) ने शनिवार को एक आदेश जारी किया है।
जिसके अनुसार चुनाव में नियोजित कर्मचारियों को मुफ्त में चिकित्सा सुविधा (Medical Facility) उपलब्ध करवाई जाएगी।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को बिना किसी अड़चन के पूरी तरीके से संपन्न करवाने हेतु निर्वाचन आयोग ने सभी अधिकारियों और कर्मचारीयों की ड्यूटी लगाई है।
सभी कर्मचारियों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा (Free Medical Facility) शासकीय अस्पतालों (government hospitals) में उपलब्ध कराई जाएगी। अगर कोई आपातकाल की स्थिति पैदा होती है तो उस समय राज्य के बाहर के अस्पतालों में इलाज करवा पाएंगे।
इन अस्पतालों में होगा इलाज
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के द्वारा उन अस्पताल के नाम भी जारी कर दिए है इनमे श्री नारायणा अस्पताल (Shri Narayana Hospital), एनएचएमएमआई अस्पताल (NHMMI Hospital), बालाजी अस्पताल (Balaji Hospital) मोवा का नाम शामिल है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने कर्मचारियों के स्वास्थ्य को लेकर इंतजाम किये हैं। वैसे तो निर्वाचन कार्य में शामिल शासकीय अधिकारी-कर्मचारी एवं अशासकीय अधिकारी-कर्मचारी तथा सुरक्षा बलों एवं स्टाफ के उपचार की सुविधा जिले के शासकीय चिकित्सालयों में उपलब्ध है।
लेकिन अगर यहां पर उपलब्ध नहीं हो पाती है तो उस स्थिति में राज्य के अंदर चल रही जन आरोग्य योजना के माध्यम से चिकित्सालयों में रेफर कर दिया जाएगा।
मतदान को लेकर पुख्ता व्यवस्था
इसके अलावा देखा जाए तो निर्वाचन आयोग ने वोटिंग के समय किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो, इसके लिए भी काफी सख्त इंतजाम किए हैं। खासकर EVM मशीन के साथ किसी भी तरह की छेड़खानी ना की जाए इसको लेकर भी निर्वाचन आयोग पूरी तरीके से सख्त है।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।