जिला प्रशासन और ग्रामीणों के बीच मिटेंगी दूरियां… कलेक्टर से सीधे ‘संपर्क’ कर सकेंगे आम नागरिक, इस नंबर पर दर्ज कर सकते हैं शिकायत !
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। अब जिलेवासियों का जिला प्रशासन से सीधा संपर्क हो सकेगा। कलेक्टर दीपक सोनी ने जन सामान्य की शिकायतों को दर्ज करने और समस्याओं का निराकरण पाने का अभिनव प्रयास ‘सम्पर्क’ के रूप में शुरू किया है।
इस नई पहल में लोगों को सरकारी दफ्तरों में उपस्थित हुए बिना समस्याओं को फोन के माध्यम से दर्ज करने की सुविधा दी गई है। वहीं कलेक्टर भी ‘संपर्क’ के माध्यम से आम नागरिकों तथा प्रशासन के मैदानी अमले से सीधे रूबरू हो सकेंगे।
Read More:
सुकमा में कोरोना विस्फोट: एक साथ मिले 18 पॉजिटिव मरीज, मचा हड़कंप https://t.co/CJpwcDQyCx
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 14, 2020
इस नंबर करें कॉल
जिला प्रशासन द्वारा आम लोगों को ‘संपर्क’ योजना के तहत 9302706669 नम्बर पर कॉल कर शिकायतों को दर्ज कराने व उसकी सूचना प्राप्त करने की निःशुल्क सुविधा दी गई है। जिससे नागरिकों की समस्याओं का त्वरित निराकरण हो सकेगा।
जिला स्तर पर एक सांझा नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। फोन अथवा व्यक्तिगत रूप से प्रशासन तक पहुंचने के लिए नागरिकों को अवसर मिलेगा। वहीं विभागों को अपनी हितग्राहियों से रूबरू होने तथा उनके समस्याओं को जानने का मौका। योजनाओं की जानकारी हासिल करने विभाग से संबंधित शिकायत प्रशासन के संज्ञान में लाने के लिए नागरिकों के लिए सुगम व्यवस्था की गई है।
ग्रामीणों से रूबरू हुए कलेक्टर
कलेक्टर दीपक सोनी ने बुधवार को वीडियो कॉल के माध्यम से एड़पाल, तोयलंका, गुमियापाल और चेरपाल ग्राम पंचायत के सरपंच, पंच, सचिव तथा ग्रामीणों से वार्तालाप किया। जिसमें उन्होंने उनके पंचायत में शासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं, मलेरिया, कुपोषण, कोरोना वायरस से सुरक्षा एवं बचाव, रेडी टू ईट, राशन, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, मनरेगा, पेंशनधारियों को पेंशन तथा अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।
Read More:
कोंडागांव में महिला डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव, हैदराबाद से लौटे पिता भी संक्रमित… जिला हॉस्पिटल किया गया सील https://t.co/dVCRzVZs1I
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 14, 2020
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।