रायपुर। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में दो महीने पहले हुए आईईडी ब्लास्ट मामले की जांच एनआईए करेगी। जिला पुलिस विभाग ने अब इस मामले की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण को सौंप दी है। बता दें कि इस हमले में पुलिस के 15 जवानों की शहादत हुई थी।
पुलिस अब तक इस मामले में कुल 8 नक्सलियों को गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं मामले में लापरवाही बरतने वाले कुरखेड़ा के उपविभागीय पुलिस अधिकारी शैलेश काले को भी निलंबित किया गया है।

महाराष्ट्र दिवस के मौके पर एक मई २०१९ को कुरखेड़ा से क्यूआरटी टीम एक निजी वाहन से दादापुर में हुई आगजनी की घटना का जायजा लेने रवाना हुई थी। इसी बीच जंगल में एम्बुश लगाए बैठे नक्सलियों ने लेंढ़ारी के पास शक्तिशाली आईईडी विस्फोट कर जवानों से भरे वाहन को उड़ा दिया था।
15 जवान हुए थे शहीद
नक्सली हमले में क्यूआरटी दल के 15 जवान शहीद हुए थे। वहीं, वाहन चालक की भी मौत हो गई थी। मामले की जांच के दौरान पुलिस विभाग ने दंडकारण्य स्पेशल जोन कमेटी की मेंबर और वेस्टर्न सब जोन की प्रमुख नर्मदक्का उर्फ निमर्लाकुमारी व उसके पति किरण कुमार को गिरफ्तार किया है। इन दोनों नक्सलियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने 6 अन्य माओवादियों को गिरफ्तार किया था। शनिवार को जिला पुलिस विभाग ने इस मामले की जांच एनआईए को सौंप दी है।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।