अब जिले में भी रोज जारी होगा कोरोना मीडिया बुलेटिन… होम आइसोलेशन में रहने वालों के लिए 24×7 कॉल सेंटर भी बनेगा
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण के बीच प्रशासनिक स्तर पर इस महामारी से निपटने व्यापक तैयारियां की जा रही है। इसी कड़ी में कोविड 19 के आंकड़े भी अब प्रशासन द्वारा प्रतिदिन सार्वजनिक किए जाएंगे।
कोरोना वायरस को लेकर जिले में अब मीडिया बुलेटिन रोजाना जारी किया जाएगा। जिसमें प्रतिदिन किए जाने वाले टेस्ट की संख्या के अलावा नेगेटिव व पॉजिटिव मरीजों की स्थिति, जिले के कोविड केयर सेंटरों में उपलब्ध बिस्तर व आईसीयू में उपलब्ध बिस्तरों की जानकारी दी जाएगी।
Read More: नक्सलियों ने पटवारी की बेदम पिटाई की, पर्चे में लिखा— पटवारी और रेंजर को गांव में आने से मार भगाओ !
कलेक्टर दीपक सोनी ने जिले के सीएमएचओ डॉ. एसपीएस शांडिल्य को प्रतिदिन मीडिया बुलेटिन जारी करने की व्यवस्था करने और इसके सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
Read More: मास्क नहीं पहनने पर रोका तो पुलिसवालों पर चढ़ा दी कार… ASI और कांस्टेबल घायल, दो आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि रविवार की दोपहर सीएम भूपेश बघेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी कमिश्नर, कलेक्टर, आईजी, एसपी, सीईओ जिला पंचायत, आयुक्त नगरनिगम और सीएमएचओ की बैठक लेकर कोरोना संक्रमण और इलाज की व्यवस्था की समीक्षा की। जिसमें उन्होंने प्रतिदिन कोरोना संबंधी मीडिया बुलेटिन जिलों से जारी करने के निर्देश दिए हैं।
24×7 कॉल सेंटर की स्थापना
कलेक्टर दीपक सोनी ने डॉ. शांडिल्य को होम आईसोलेशन में रहने वाले मरीजों के लिए एक कॉल सेंटर बनाने को कहा है, जिसमें 24 घंटे लोगों की ड्यूटी लगाई जाएगी। जिससे कि टेली कंसल्टेशन के जरिए मरीजों को आवश्यक चिकित्सकीय सलाह दी जा सके।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।