आइसोलेशन वार्ड में ड्यूटी करने से किया इंकार, मेडिकल कालेज प्रबंधन ने 19 डॉक्टरों को थमाया नोटिस
जगदलपुर @ खबर बस्तर। संभाग मुख्यालय जगदलपुर के मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में काम करने से मना करने वाले 19 डॉक्टरों व अन्य 5 कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया है।
बता दें कि कोरोना वायरस के मद्देनजर पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है। इस आपातकालीन स्थिति में स्वास्थ्य कर्मचारी जहां पूरी शिद्दत के साथ अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं, वहीं कुछ डॉक्टर्स ऐसे हैं जिन्हें आइसोलेशन वार्ड में काम करना रास नहीं आ रहा है।
Read More:
कोरोना से जंग: जिले में गुटखा, तम्बाखू एवं गुड़ाखू पर लगा प्रतिबंध, उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई https://t.co/gisbGXqfWW
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) April 17, 2020
मेडिकल कॉलेज जगदलपुर में कार्यरत एनाटोंमी, फार्माकोलॉजी, पीएसएम, पैथोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, फिजियोलॉजी विभाग के सीनियर डॉक्टरों ने आईसोलेशन वार्ड में ड्यूटी करने से इंकार कर दिया है। इन डॉक्टरों का कहना है कि हम मेडिसिन विभाग से नहीं है, लिहाजा हम कोरोना की ड्यूटी क्यो करें।
प्रदेश में एस्मा कानून लागू होने के बावजूद डॉक्टरों की इस लापरवाही को मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने गंभीरता से लेते हुए नोटिस जारी कर तीन दिनों के भीतर जवाब देने के लिए कहा है। बताया जा रहा है कि डॉक्टरों की यह अनुशासनहीनता उनकी सर्विस बुक में दर्ज की जाएगी।
इन डॉक्टरों को भेजा गया नोटिस
डॉ पी देवदास, डॉ सनत शर्मा, डॉ टीकू सिन्हा, डॉ नित्या ठाकुर, डॉ. दीपिका ध्रुव, डॉॅ महेंद्र जायसवाल, डॉ ज्योतिन्द्र साहू, डॉ राज शर्मा, डॉ एएस ठाकुर, डॉ एसके द्विवेदी, डॉ कस्तूरी चिखलीकर, डॉ माया रामटेके, डॉ आरके शर्मा, डॉ रत्ना अग्रवाल, डॉ अखिलेश बागड़े, डॉ अशोक पाल पैकरा, डॉ मीत कृष्णा, डॉ बीके टिकिरिहा, हिमांशु सराठे, चौधरी गोपी कृष्णा, पीएस गिरिश कुमार, कल्पना नायक, लक्ष्मीकात उमाटे व एम शशिकांत को नोटिस जारी किया गया है।
Read More:
#COVID19: सैंपल लेने जा रही मेडिकल टीम का ट्रैफिक पुलिस ने काटा चालान, दो हजार रुपए का लगा जुर्माना https://t.co/Xk2SqHOvIt
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) April 15, 2020
इधर, नोटिस जारी होने के बाद संबंधित डॉक्टरों के रूख में नरमी आने की बात सूत्र बता रहे हैं। इस बारे में मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ यूएस पैकरा का कहना है कि ड्यूटी करने से मना करने वाले डॉक्टरों को नोटिस जारी किया गया है। हालांकि, उन्होंने उम्मीद जताई कि डॉक्टर जल्द ही काम करने लगेंगे।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।