Nothing Phone 2a Launched In India: सीईओ कार्ल पेई ने आखिरकार नथिंग फोन 2a को भारत में लॉन्च कर दिया है। साथ इस फोन की प्राइस और स्पेक्स के बारे में पता चल गया है। आइए देखेंते डिटेल्स में इसकी डिजाइन, स्पेक्स और कीमत के बारे में।
डिजाइन, प्रोसेसर और कीमत का खुलासा
कंपनी ने लॉन्च से पहले ही फोन के डिजाइन और प्रोसेसर के बारे में जानकारी दे दी थी। फोन को सफेद रंग में लॉन्च किया गया है। लीक्स के मुताबिक, एक और रंग विकल्प और अन्य स्पेसिफिकेशन भी हो सकते हैं।
नथिंग के सीईओ कार्ल पेई ने भारत में फोन की कीमत का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि इसकी कीमत लगभग 25,000 रुपये से शुरू होगी। उन्होंने यह भी बताया कि भारत में बेचे जाने वाले फोन 2a यूनिट का मैन्युफैक्चर देश में ही किया जाएगा।
Did we say too much?
What do you think the price of the Phone (2a) will be?
Find out tomorrow, 5 PM.#NothingPhone2a pic.twitter.com/hAFsyLV7kQ
— Nothing India (@nothingindia) March 4, 2024
भारत में नथिंग फोन 2a की फ्लैश सेल की अनाउंसमेंट
कंपनी ने दुनिया भर के कई स्थानों पर फ्लैश सेल की भी अनाउंसमेंट की है। भारत में फ्लैश सेल 6 मार्च से शुरू होगी। सेल की जगह दिल्ली में सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल होगा।
इसके बाद, हैदराबाद, बेंगलुरु और मुंबई में भी 7 मार्च, 8 मार्च और 9 मार्च से फ्लैश सेल शुरू होगी।
स्पेसिफिकेशन की झलक
नथिंग फोन 2a में MediaTek Dimensity 7200 Pro प्रोसेसर दिया गया है। इसमें दो 50 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और एक 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होने की बात कही जा रही है।
फोन में 12GB रैम और 8GB वर्चुअल रैम के साथ Android 14-आधारित NothingOS 2.5 दिया गया है।
अगर डिस्प्ले की बात करें, तो Nothing Phone 2a में 6.7 इंच की 120Hz फुल-एचडी+ OLED डिस्प्ले मिल सकती है।
वहीं, दमदार बैकअप के लिए इसमें 5,000mAh की बैटरी होगी, जो 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।